Sikar News: सीकर जिले के नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम लादीकाबास की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक टीचर शराब के नशे में स्कूल आ गया. जब ग्रामीणों को मामले की भनक लगी तो ग्रामीण स्कूल में पहुंचे और टीचर का विरोध करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि टीचर अशोक मीणा कई बार स्कूल में शराब के नशे में आता है. जिससे कई बार समझाइश भी की लेकिन टीचर अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा.
जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार का है. जब सरकारी स्कूल का टीचर अशोक मीणा शराब के नशे में स्कूल में पहुँचा. जिस पर बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पर ग्रामीण एकत्रित होकर स्कूल में पहुंचे और हंगामा शुरू किया. ग्रामीणों ने शराब में स्कूल पहुंचे टीचर को खरी खोटी सुनाई और कहां की आप एक सरकारी स्कूल के अध्यापक हैं और यहां बच्चों को अध्ययन करवाते हैं, आप खुद शराब के नशे में आते हैं तो बच्चों को क्या शिक्षा दोगे. इस पर शराब के नशे में धुत टीचर ने ग्रामीणों के पैर पड़कर उनसे माफी मांगी.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब सामने आया है. ग्रामीणों ने शराब के नशे में धूत टीचर अशोक मीणा को स्कूल से बाहर निकाल दिया. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रिंसिपल अंजू शर्मा से की है. ग्रामीणों ने कहा कि पहले भी कई बार टीचर शराब के नशे में स्कूल आकर बच्चों को पढ़ता है.
प्रिंसिपल ने क्या कहा ?
प्रिंसिपल अंजू शर्मा ने कहा कि 1 तारीख को ही स्कूल में मेरी पोस्टिंग हुई है, उसके बाद में छुट्टी पर चल रही हूं. ग्रामीणों ने शिकायत दी थी स्कूल आते ही इस टीचर पर कार्रवाई की जाएगी और इस मामले को लेकर पीईओ शिकायत दे दी है. अजीतगढ़ सीबीईओ मोहनलाल ने बताया कि इस मामले को लेकर मेरे पास अभी तक कोई शिकायत नही मिली. शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें - मोना रोब दिखाने के लिए बन गई फर्जी SI, कई बार पुलिस एकडेमी में घुसी, किसी को भनक तक नहीं लगी