
Fake Police SI Arrested: जयपुर में राजस्थान पुलिस अकेडमी से फ़र्ज़ी सब इंस्पेक्टर मोना बुगोलिया को शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि यह फ़र्ज़ी महिला सब इंस्पेक्टर राजस्थान पुलिस अकैडमी में परेड ग्राउंड तक गई और आउटडोर् टैनिंग का हिस्सा भी बनी. वहीं सोशल मीडिया पर वर्दी पहनकर उच्चाधिकारियों के साथ फ़ोटो खिंचवा कर लोगों पर रोब भी दिखाया.
बाकायदा ये महिला स्टेज से मोटिवेशनल स्पीच भी दी और लोगों को करियर और पढ़ाई के प्रति जागरूक भी करती थी. भोली सी सूरत वाली यह महिला बेहद शातिर है और इसने साल 2023 में राजस्थान पुलिस अकादमी में फ़र्ज़ी पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर आउटडोर में ट्रेनिंग में भी हिस्सा लिया है. हालाँकि राजस्थान पुलिस एकेडमी के क्लासरूम और इंडोर ट्रेनिंग तक पहुँचना असंभव है. राजस्थान पुलिस एकेडमी ने भी इस आरोप को नकारा है, वहीं पुलिस आरोपी से इस एंगल पर पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने सीकर से गिरफ़्तार किया
पुलिस ने मोना बुगोलिया को राजस्थान के सीकर से गिरफ़्तार किया है. दो साल से शास्त्री नगर में मुक़दमा दर्ज होने के बाद मोना फ़रार चल रही थी. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी परिवार और समाज में रोब दिखाने के लिए फ़र्ज़ी सब इंस्पेक्टर बनी. 2023 में आरपीए गई, 8-10 महीने वह रोज़ आरपीए जाती रही, लेकिन किसी को शक नहीं हुआ. आरपीए में आरोपी महिला सभी पुलिसकर्मियों को ख़ुद को स्पोर्ट्स कोटे की सब इंस्पेक्टर बताती थी ताकि किसी को उस पर शक ना हो. आरोपी की कई टॉप पुलिस ऑफ़िसर्स के साथ सेल्फ़ी भी ले रखी है.
मोना ने दी थी SI परीक्षा
पुलिस के मुताबिक मोना ने पहले सब इंस्पेक्टर परीक्षा दी थी, लेकिन परीक्षा में सफल नहीं हो सकी. जिसके बाद अपने साथियों के बीच स्टेटस बनाने के फेर में उसने सोशल मीडिया पर अपने चयन की झूठी जानकारी फैला दी और सब इंस्पेक्टर के व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हो गई.
ट्रेनिंग कर रहे कुछ ट्रेनी एसआई ने उसकी गतिविधियों पर संदेह जताकर उच्चाधिकारियों को शिकायत की तो उसका राज खुल गया. आरोपी मोना सामान्य परिवार से है. उसके पिता ट्रक ड्राइवर हैं और उसकी चार बहनें हैं. आरोपी ने केवल मौज मस्ती और शौक के लिए पुलिस की वर्दी पहनी थी. उसको IPC की धारा 419, 466, 468 में गिरफ़्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- जयपुर की सबसे पॉश MI रोड पर महिलाओं के जेवर लूट रही 'ऑटो गैंग', डेढ़ घंटे में 6 लाख के जेवर लूटे