Rajasthan: टीचर्स की अश्लील हरकतों पर सख्त हुई सरकार, अब सीधे शिक्षा मंत्री तक पहुंच सकेगी बच्चों की शिकायत

Madan Dilawar Kota Visit: मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि इस ऐप के जरिए आने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग स्वयं वे और शिक्षा विभाग के शासन सचिव करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिक्षकों की अश्लील हरकतों पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान सरकार मोबाइल ऐप लॉन्च करने वाली है: शिक्षा मंत्री (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान के स्कूलों में लगातार सामने आ रहे शिक्षकों की अश्लील हरकतों और छात्रों के यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मामलों पर अब राज्य सरकार पूरी तरह सख्त हो गई है. राज्य के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने साफ कर दिया है कि इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मोबाइल ऐप से शिकायत

कोटा (Kota) में मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि अब विद्यार्थी खुद शिक्षा मंत्री तक सीधे शिकायत पहुंचा सकेंगे और वह भी पूरी तरह गोपनीय ढंग से. इसके लिए एक विशेष मोबाइल ऐप (Mobile App) तैयार कराया जा रहा है, जिसके ज़रिए छात्र-छात्राएं किसी भी प्रकार के अशोभनीय व्यवहार की रिपोर्ट कर सकेंगे.

खुद मदन दिलावर करेंगे मॉनिटरिंग

मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि इस ऐप के जरिए आने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग स्वयं वे और शिक्षा विभाग के शासन सचिव करेंगे. शिकायतों की तत्काल जांच करवाई जाएगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इस पहल की खास बात यह है कि सरकारी ही नहीं, निजी स्कूलों के विद्यार्थी भी इस ऐप के जरिए शिकायत दर्ज करा सकेंगे. इससे बच्चों को एक सशक्त और सुरक्षित मंच मिलेगा, जहां वे अपनी बात बिना डरे रख सकेंगे.

बच्चों को अब डरने की जरूरत नहीं है. वे स्कूलों में होने वाली किसी भी अनुचित घटना की जानकारी सीधे हमें दे सकेंगे. हम उनके नाम और पहचान को पूरी तरह गोपनीय रखेंगे.

मदन दिलावर

शिक्षा मंत्री, राजस्थान

चित्तौड़गढ़ शिक्षक मामले की जांच का दायरा बढ़ा

शिक्षा मंत्री ने चित्तौड़गढ़ के एक स्कूल में शिक्षक द्वारा की गई अशोभनीय हरकत के मामले में भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस केस की जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने साफ कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो.

Advertisement

2013 एलडीसी भर्ती घोटाले में भी जांच तेज

कोटा दौरे के दौरान मंत्री ने यह भी बताया कि 2013 की एलडीसी भर्ती प्रक्रिया में सामने आए अनियमितताओं की जांच के लिए विशेष जांच समिति गठित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में बड़ा घोटाला सामने आने की संभावना है और जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- रेप केस में 53 साल का दोषी जाएगा बाल सुधार गृह, सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला पलटा

Advertisement

यह VIDEO भी देखें