राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पर ‘टेक्निकल ब्रेक’, सांसद राहुल कस्वां ने उठाई डेडलाइन बढ़ाने की मांग

Rajasthan Teacher Bharti 2025: राजस्थान ग्रेड-III शिक्षक भर्ती में SSO/रिक्रूटमेंट पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतों की शिकायत के बीच राहुल कस्वां ने 6 दिसंबर की लास्ट डेट बढ़ाने और पोर्टल अपग्रेड की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
6 दिसंबर आख़िरी तारीख: आवेदन पोर्टल ‘ठप्प’ होने से युवा परेशान?
Twitter

Rajasthan News: राजस्थान की तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा-2025 के ऑनलाइन आवेदन को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां ने बड़ा मुद्दा उठाया है. उनका दावा है कि तकनीकी दिक्कतों की वजह से सप्ताह भर से आवेदन पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा है, जिससे बड़ी संख्या में युवा आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. कस्वां ने आवेदन की आखिरी तारीख (6 दिसंबर) बढ़ाने और पोर्टल की खामियां तत्काल दूर करने की मांग की है. 

4 दिसंबर की शाम सांसद कस्वां ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक्स पर टैग करते हुए लिखा, 'हर बार बड़ी भर्तियों में युवाओं को RPSC और RSMSSB की प्रक्रियाओं के दौरान टेक्निकल समस्याओं का सामना करना पड़ता है. राज्य सरकार SSO पोर्टल को और विकसित करे या फिर एक नया एकीकृत भर्ती पोर्टल बनाए, ताकि उम्मीदवार बिना रुकावट आवेदन कर सकें.'

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक तय हैं और परीक्षा 17–21 जनवरी 2026 के बीच प्रस्तावित है.

कितनी वैकेंसी, कौन अप्लाई कर सकता है?

कुल पद: 7,759 (लेवल-1 और लेवल-2 मिलाकर)
लेवल-1 (प्राथमिक कक्षा 1–5): 5,636 पद
लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6–8): 2,123 पद—विषयवार ब्रेकअप संस्कृत/हिंदी/अंग्रेज़ी/सामाजिक विज्ञान/गणित-विज्ञान के लिए अलग-अलग
अर्हता: REET क्वालिफ़ाइड और पोस्ट-वाइज़ शैक्षिक योग्यता (D.El.Ed/B.El.Ed/B.Ed आदि)
लास्ट डेट: 6 दिसंबर, 2025
एग्ज़ाम: 17–21 जनवरी, 2026 (ऑफ़लाइन/OMR)

Advertisement

SSO पोर्टल क्या है और क्यों चर्चा में?

राजस्थान सरकार का Single Sign-On (SSO) सिस्टम एकीकृत डिजिटल गेटवे है—यही से Recruitment Portal तक पहुंच, OTR, फीस भुगतान, एडमिट कार्ड और रिज़ल्ट ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. उच्च ट्रैफिक पीक पर तकनीकी स्लो/एरर की शिकायतें सोशल मीडिया पर अक्सर आती हैं. सांसद की यही प्रमुख शिकायत है कि पीक टाइम पर पोर्टल ‘ठप्प' जैसी स्थिति बन जाती है.

Advertisement

क्या सरकार/बोर्ड ने डेडलाइन बढ़ाई?

सुबह, 5 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध पब्लिक जानकारी में लास्ट डेट 6 दिसंबर ही दिख रही है; आधिकारिक एक्सटेंशन की सूचना अब तक नहीं मिली. अगर सरकार/बोर्ड एक्सटेंशन देता है, तो यह नोटिस आमतौर पर SSO/Recruitment पोर्टल और RSSB की वेबसाइट पर जारी होता है.

ये भी पढ़ें:- क्या राजस्थान के लोक देवताओं को नजरअंदाज कर रही है सरकार? बेनीवाल बोले- मंत्री ने नाम तक नहीं लिया

Advertisement