भीलवाड़ा की सड़कों पर बजरी ट्रैक्टर हुआ बेकाबू, बिजली के तोड़े खंभे, निकली चिंगारियां; बाल-बाल बची कई जाने

Rajasthan News: बजरी से भरा ट्रैक्टर संजय कॉलोनी की एक संकरी गली में बेहद तेज रफ्तार से घुसा. चालक ने नियंत्रण खोते हुए एक के बाद एक तीन बिजली के खंभों को जोरदार टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhilwara News
NDTV

Bhilwara News: भीलवाड़ा शहर में बजरी माफिया के बेकाबू वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को संजय कॉलोनी क्षेत्र उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब बजरी से भरे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जमकर उत्पात मचाया. इस हादसे में न केवल बिजली के पोल धराशाई हुए, बल्कि कई वाहन भी मलबे में तब्दील हो गए. गनीमत रही कि एक स्कूटी सवार पिता-पुत्र की जान बाल-बाल बच गई.

तारों से निकली चिंगारियां

वहां मौजूद लोगों के अनुसार, बजरी से भरा ट्रैक्टर संजय कॉलोनी की एक संकरी गली में बेहद तेज रफ्तार से घुसा. चालक ने नियंत्रण खोते हुए एक के बाद एक तीन बिजली के खंभों को जोरदार टक्कर मार दी. खंभे गिरते ही बिजली के तारों के आपस में टकराने से भीषण चिंगारियां निकलने लगीं, जिससे इलाके में कोहराम मच गया. भागने की फिराक में ट्रैक्टर चालक ने रास्ते में खड़े करीब आधा दर्जन से अधिक वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

मौत को छूकर निकले पिता-पुत्र

हादसे का शिकार होने से बचे तरुण महेश्वरी ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि ट्रैक्टर चालक ने पहले एक टक्कर मारी और फिर पकड़े जाने के डर से रफ्तार और बढ़ा दी. उसने मुझ पर भी ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का धैर्य जवाब दे गया. मौके पर मौजूद भीड़ ने दोनों ट्रैक्टर चालकों को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की. 

पुलिस के सामने हंगामा

सूचना मिलते ही सुभाष नगर थाना प्रभारी कैलाश चंद्र बिश्नोई जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय निवासियों ने पुलिस के सामने प्रशासन और बजरी माफिया के गठजोड़ को लेकर जमकर नाराजगी जताई और करीब एक घंटे तक हंगामा किया. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें; Budget 2026: जयपुर के व्यापारियों ने गिनाईं बजट से अपनी उम्मीदें, राहत की टकटकी लगाए बैठा व्यापार जगत