Rajathan Suicide: फेरे के कुछ घंटे पहले दूल्‍हे ने खा ल‍िया जहर, कोटा की युवती से थी लव मैर‍िज 

Rajathan Suicide: रात में ब‍िंदोरी न‍िकली थी. बुधवार जहरीला पदार्थ खाने से तबीयत बिगड़ने के बाद 15 मिनट में दम ही तोड़ द‍िया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बूंदी के रामस्वरूप ने शादी के कुछ घंटे पहले ही सुसाइड कर ल‍िया.

Rajasthan Suicide: बूंदी जिले के नौताड़ा भोपत गांव में शादी के घर में मातम पसर गया. दूल्हे ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया. तालेड़ा थाना पुलिस के मुताबिक, रामस्वरूप मेवाड़ा की बुधवार (7 मई) को दिन में शादी होनी थी. वह कोटा की युवती से लव मैरिज करने जा रहा था. लेकिन, सुबह उसने जहर खाकर जान दे दी. हालांकि, पुलिस को दूल्हे के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस ने कोटा में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है. परिवारजनों ने किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है.

सुबह ब‍िगड़ गई तबीयत  

तालेड़ा थाना पुलिस के उपनिरीक्षक देशराज सिंह के मुताबिक, आज बुधवार सुबह दूल्हा रामस्वरूप की तब‍ीयत ब‍िगड़ गई और उल्टियां करने लगा. उसे परिवारजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसकी मौत हो गई. तालेड़ा थाना पुलिस ने शव का पोस्‍टमार्टम कराने के बाद पर‍िजनों को सौंप द‍िया. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुटी है. मृतक के भाई ने मामले की रिपोर्ट दी है.  

Advertisement

रात में न‍िकली थी ब‍िंदोरी 

तालेड़ा पुलिस के उपनिरीक्षक देशराज ने बताया क‍ि कोटा के बालिता इलाके से लड़की वाले दिन में शादी के लिए रामस्वरूप मेवाड़ा गांव पहुंचने, लेकिन उसके पहले ही यह हादसा हो गया. पुलिस के मुताबिक, रामस्वरूप मेवाड़ा कि मंगलवार रात को नोताडा भोपत गांव में धूमधाम से गाजे-बाजे से बिंदोरी (निकासी) निकाली गई थी, पूरे परिवार में खुशी का माहौल था. देर रात 3 बजे को बिंदोरी खत्म होने पर सब लोग सो गए थे. दूल्हा भी अपने रूम में सोने गया. मगर सुबह जो हुआ सब हैरत में पड गए. 

Advertisement

कोटा की युवती से होनी थी शादी

मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उसके छोटे भाई रामस्वरूप मेवाड़ा की मनपसंद लड़की से शादी फिक्स हो गई थी. 7 मई को दोपहर में गांव में ही फेरे होने थे. कोटा के बालिता रोड की रहने वाली युवती से उसका विवाह होना था. शादी को लेकर दूल्हा सहित परिवार के सभी लोग खुश थे लेकिन यह अचानक से हुई घटना ने सबको चुका दिया कि आखिरकार दूल्हे ने ऐसा कदम क्यों उठाया. तालेड़ा पुलिस के अनुसार डॉक्टर ने प्रथम दृष्टया मौत का कारण विषाक्त पदार्थ खाने से मना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "पाकिस्तान आतंकवादियों के शरण स्थल के रूप में पहचान बना चुका है", विदेश सचिव बोले- भारत के पास पुख्ता सबूत