Rajasthan: राजस्थान में 53 हजार पदों पर भर्ती के लिए कल से शुरू होगी परीक्षा, 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी रजिस्टर्ड

Recruitment exams: अगले तीन दिन सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 3 से 5 बजे तक 2-2 पारियों में परीक्षा होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan Group D Recruitment Exam: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 कल (19 सितंबर) से 21 सितंबर तक आयोजित होगी. कुल 53 हजार 749 पदों के लिए 24 लाख 75 हजार अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं. प्रदेश के 38 जिलों में 1300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. राजधानी जयपुर में 200 एग्जाम सेंटर में 4.5 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं. अगले तीन दिन सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 3 से 5 बजे तक 2-2 पारियों में परीक्षा होगी. परीक्षा के बाद प्रश्नपत्र ले जाने की अनुमति नहीं होगी. अभ्यर्थी OMR शीट की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे. सभी प्रश्नपत्र परीक्षा खत्म होने के 24 घंटे में बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होंगे.

एक घंटे पहले बंद हो जाएगा प्रवेश

नियमों के मुताबिक, अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा. वही, एक घंटे पहले एग्जाम सेंटर के गेट बंद कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक और फेस स्कैन अनिवार्य होगा. एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट फोटो साथ लाना जरूरी है.

अभ्यर्थियों के लिए 7 दिन तक मुफ्त रोडवेज सफर

परीक्षा केंद्र पर सिर्फ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पेन ले जाने की अनुमति ही होगी. वहीं, सभी अभ्यर्थियों के लिए 7 दिन तक मुफ्त यात्रा सुविधा रहेगी. यह सुविधा परीक्षा से 2 दिन पहले से लेकर परीक्षा खत्म होने के 2 दिन बाद तक उपलब्ध रहेगी और साथ ही अतिरिक्त बसें भी चलेंगी.

इन रूट्स पर संचालित होंगी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जो 18 से 21 सितंबर तक चलेंगी. बांदीकुई-जयपुर, श्रीगंगानगर-जयपुर, हिसार-जयपुर, जयपुर-सवाई माधोपुर, अजमेर-जयपुर, बाड़मेर-जोधपुर, श्रीगंगानगर-लालगढ़, सादुलपुर-बीकानेर और उदयपुर-अजमेर ट्रेन चलाई जाएंगी. साथ ही जोधपुर-जयपुर मार्ग पर 3 स्पेशल ट्रिप होंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः SSC सीजीएल 2025 परीक्षा केंद्र पर कंप्यूटर में लगी आग, छात्रों ने की परीक्षा रद्द करने की मांग