विज्ञापन

Bikaner Exam Center Fire: SSC सीजीएल 2025 परीक्षा केंद्र पर कंप्यूटर में लगी आग, छात्रों ने की परीक्षा रद्द करने की मांग

राजस्थान के बीकानेर में SSC की महत्वपूर्ण परीक्षा के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. कंप्यूटर में आग लगने से छात्रों में दहशत फैल गई, और उन्होंने पेपर रद्द करने की मांग की.

Bikaner Exam Center Fire: SSC सीजीएल 2025 परीक्षा केंद्र पर कंप्यूटर में लगी आग, छात्रों ने की परीक्षा रद्द करने की मांग
अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का संदेह जताते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है.

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGLE 2025) में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. रानी बाजार स्थित विजडम कंप्यूटर सेंटर (Wisdom Computer Centre) में गुरुवार को पहली पारी की परीक्षा के दौरान एक कंप्यूटर में अचानक आग (Computer Fire) लग गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया. घटना के बाद परीक्षा दे रहे छात्रों ने आपत्ति जताते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है. छात्रों को संदेह है कि इस घटना से पेपर लीक (Paper Leak) हो सकता है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम और प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार को देशभर में CGLE 2025 की परीक्षा आयोजित की जा रही है. बीकानेर के रानी बाजार स्थित विजडम कंप्यूटर सेंटर को भी इसका केंद्र बनाया गया था. सुबह की पाली में परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद एक कंप्यूटर में तकनीकी खराबी आई और उसमें से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद आग लग गई. हालांकि, आग को तुरंत बुझा दिया गया, लेकिन इस घटना से परीक्षा हॉल में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की इस घटना ने परीक्षा की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. परीक्षा दे रहे छात्रों ने आरोप लगाया है कि जब कंप्यूटर में आग लगी, तो परीक्षा को तुरंत रोक दिया जाना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. छात्रों का कहना है कि इस घटना से परीक्षा में गड़बड़ी की संभावना है और इससे अन्य छात्रों को नुकसान हो सकता है. उन्होंने इस पेपर को रद्द करने की मांग की है, ताकि सभी को समान अवसर मिल सके.

रेसिड्युअल का नोटिस चसपा

छात्रों का मानना है कि कंप्यूटर में आग लगने के पीछे कोई साजिश हो सकती है. वे इस बात का संदेह जता रहे हैं कि कहीं यह पेपर लीक करने का प्रयास तो नहीं था. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत परीक्षा केंद्र पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और केंद्र के स्टाफ से पूछताछ की है. इस घटना के बाद सेंटर पर एक 'रेसिड्युअल' (Residuary) का नोटिस चिपकाया गया है, जिसका मतलब है कि परीक्षा का यह हिस्सा रद्द कर दिया गया है. हालांकि, छात्रों की मांग है कि पूरे पेपर को ही रद्द किया जाए. पुलिस और प्रशासन अब इस मामले की सत्यता की जांच में जुट गए हैं. वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आग कैसे लगी और क्या इससे परीक्षा की गोपनीयता भंग हुई है.

ये भी पढ़ें:- अगले 3 दिन प्रदेशभर में शिक्षक करेंगे आंदोलन, बोले- मांगे नहीं सुनी गई तो होगा उग्र आंदोलन

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close