राजस्थान के कई जिलों में ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद, CM भजनलाल ने कलेक्टर से मांगी नुकसान की रिपोर्ट

राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे किसानों के खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई. प्रदेश में ओलावृष्टि से किसानों के नुकसान को लेकर सीएम भजनलाल ने अलग-अलग जिलों के कलेक्टर के साथ बैठक की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सीएम भजन लाल शर्मा.

Rajasthan News: पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश कुछ हिस्सों में तेज बारिश और ओले गिरे. इससे किसानों की खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा. ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर के जिला कलक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिला कलक्टरों से वार्ता की. इस दौरान जिला कलेक्टर्स से अलग-अलग जगहों पर हुई ओलावृष्टि और इससे हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट मांगी.

 5 मार्च तक प्रस्तुत करें रिपोर्ट

सीएम शर्मा ने राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव को निर्देश दिए कि ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में खराब हुई फसल का आकलन करने के लिए शीघ्र गिरदावरी करवाई जाए. मुख्यमंत्री ने सीकर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं और खैरथल-तिजारा के जिला कलक्टर को निर्देशित किया कि गिरदावरी करवाकर रिपोर्ट शीघ्र भेजें. उन्होंने 7डी रिपोर्ट को भी 5 मार्च तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. जिससे प्रभावित किसानों को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के फंड से तुरंत मुआवजा दिया जा सके. 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिलों के अधिकारी जुड़े 

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण प्रवीण गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. अतिरिक्त मुख्य सचिव आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा आनंद कुमार, बीकानेर संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर, जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े.

विभाग ने जारी किया अलर्ट

वही मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि प्रदेश में सीकर, अलवर जिलों मे मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही इन जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरना/ओलावृष्टिः तेज हवा (अपेक्षित हवा की गति 20-40 किलोमीटर प्रति घंटा) की भी प्रबल संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान के 5 जिलों में बारिश के साथ ओले का अलर्ट, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम