Rajasthan: हनुमान बेनीवाल और उनके भाई को आज ही करना होगा आवास खाली, नहीं किया तो होगी बेदखली की कार्रवाई 

सरकार ने नियमों के उल्लंघन पर पुखराज गर्ग और नारायण बेनीवाल की विधायक पेंशन रोक दी है जबकि हनुमान बेनीवाल को सांसद के रूप में वेतन और सुविधाएं पहले से ही मिल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनुमान बेनीवाल और नारायण बेनीवाल

Hanuman Beniwal News: राजस्थान सरकार ने राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमों और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल, उनके भाई और पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल और पूर्व विधायक पुखराज गर्ग को सरकारी आवास खाली करने के लिए जारी नोटिस पर जवाब देने का आज आखिरी दिन है. खबर है कि अगर आज जवाब नहीं दिया गया या आवास नहीं छोड़ा गया तो जिला प्रशासन कलेक्टर स्तर पर बेदखली की कार्रवाई शुरू करेगा.

तीनों नेताओं को पहले भी चार बार नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन इन्होंने अब तक जयपुर स्थित सरकारी आवास खाली नहीं किए हैं. हनुमान बेनीवाल पर ज्योतिनगर विधायक फ्लैट और जालूपुरा स्थित MLA बंगले दोनों पर कब्जा बनाए रखने का आरोप है. वहीं, नारायण बेनीवाल और पुखराज गर्ग जालूपुरा के बंगलों में अब भी रह रहे हैं.

पुखराज गर्ग और नारायण बेनीवाल की विधायक पेंशन रोकी 

सरकार ने नियमों के उल्लंघन पर पुखराज गर्ग और नारायण बेनीवाल की विधायक पेंशन रोक दी है जबकि हनुमान बेनीवाल को सांसद के रूप में वेतन और सुविधाएं पहले से ही मिल रही हैं. हनुमान बेनीवाल ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है. उनका कहना है कि वे किराया चुका रहे हैं और किसी नियम का उल्लंघन नहीं कर रहे.

अब जब आज ही अंतिम तारीख है ऐसे में यह देखना अहम होगा कि क्या तीनों पूर्व विधायक खुद आवास खाली करते हैं या सरकार को मजबूरी में प्रशासनिक कार्रवाई करनी पड़ेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें -