अघोरी साधू बनकर महाकाल में कर रहा था पूजा पाठ, निकला ड्रग्स तस्कर... रखा था 5000 का इनाम

राजस्थान के हनुमानगढ़ में टाउन पुलिस ने 46 लाख की हेरोइन तस्करी के मामले में 3 साल से फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी कि दिनों से अघोरी साधु बनकर छिप रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अघोरी बाबा बनकर 3 साल से छिप रहा था ड्रग्स तस्करी का आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की टाउन पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 46 लाख रुपये की हेरोइन तस्करी के मामले में 3 साल से फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पूर्णराम शर्मा उर्फ पूर्ण अघोरी (40) अघोरी साधु का भेष बनाकर पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस ने 5000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी और आखिरकार मुखबिर की सूचना पर उसे धर दबोचा.  

3 साल से साधु बनकर बचता रहा

पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि मार्च 2023 में टाउन पुलिस ने 115 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ तीन आरोपियों नवीन, ताराचंद और सुरेंद्र उर्फ छिंदा को पकड़ा था.

पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह मादक पदार्थ पूर्णराम शर्मा से खरीदा गया था. इसके बाद से पूर्णराम फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए अघोरी साधु का रूप धर लिया और देश के कई धार्मिक स्थानों पर छिपता रहा.  

उज्जैन, काशी, गुवाहाटी में बदला भेष

पूर्णराम ने पुलिस को गुमराह करने के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा-पाठ का ढोंग किया और वहां एक धर्मशाला में किराए पर रहा. इसके अलावा वह पश्चिम बंगाल के तारापीठ, गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर और काशी के काल भैरव मंदिर में साधु बनकर छिपा रहा. उसने अपना नाम और पहचान बदलकर पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश की, लेकिन टाउन थाना की एसआई ज्योति की टीम ने मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया.  

Advertisement

पुलिस की मेहनत लाई रंग

पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने आगे बताया कि पूर्णराम की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई थी. लगातार कोशिशों के बावजूद उसका सुराग नहीं मिल रहा था. आखिरकार, मुखबिर तंत्र की मदद से टाउन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूर्णराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

पहले भी कई मामले दर्ज

पूर्णराम श्रीगंगानगर का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले भी मादक पदार्थ तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. उसने पूछताछ में बताया कि वह 2021 से 2023 तक ऐलनाबाद में रहकर हेरोइन बेचने का धंधा करता था. पुलिस अब उससे और जानकारी जुटा रही है ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जयपुर में इंसानियत शर्मसार, कलयुगी पिता ने अपनी डेढ़ साल की बेटी से किया रेप; अस्पताल में भर्ती