पिता के शक ने तीन बच्चों को कर दिया अनाथ, पत्नी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा

हनुमानगढ़ जंक्शन के सुरेशिया क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. वहीं पिता के शक की वजह से तीन बच्चे अनाथ हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान में घरेलू विवाद में हत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जहां पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला भी तेजी से बढ़ रहा है. अब एक नया मामला हनुमानगढ़ से आया है. यहां हनुमानगढ़ जंक्शन के सुरेशिया क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. वहीं पिता के शक की वजह से तीन बच्चे अनाथ हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पति ने ही हत्या कर पुलिस को इस बारे में सूचना दी. बताया जा रहा है कि पत्नी एक साल पहले पति से अलग किराये के मकान में रह रही थी.

हनुमानगढ़ जंक्शन थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि सोमवार को तरके सुबह करीब 5 बजे थाने पर किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. जिस पर थाना अधिकारी मय जाब्ता जंक्शन के सुरेशिया में सौ फीट रोड स्थित घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की तस्दीक कर मृतका के पिता को घटना की सूचना दी. जिस पर मृतका के पिता और अन्य कई रिश्तेदार मौके पर पहुंचे. जहां घर में चारपाई पर मृतका का शव पड़ा हुआ था. जिसके गले पर धारदार हथियार से किए वार के घाव साफ नजर आ रहे थे. 

Advertisement

मृतका की पहचान एकता पत्नी रमेश सोनी के रूप में हुई. पुलिस ने सूचना देने वाले और हत्या के आरोपी पति को जंक्शन पुलिस ने राउंड अप कर लिया. वहीं मौके से पुलिस और एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्र किए. जिसके बाद मृतका एकता के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतका के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी पति रमेश पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

तीन बच्चों के जीवन लगा दाव पर

मृतका एकता का विवाह करीब 13 साल पहले घड़साना निवासी रमेश के साथ हुआ था. मृतका दो बेटे और एक बेटी की मां थी. हत्या के समय एक छोटा बेटा मृतका के साथ सो रहा था. वहीं बड़ा बेटा और बेटी मृतका के पास ही सो रहे थे. अब मृतका एकता की हत्या के आरोप में उसका पति रमेश सलाखों के पीछे पहुंच गया. वहीं मृतका के सास, ससुर और माता की पहले की मौत हो चुकी है, वहीं मृतका का पिता और बच्चों का नाना खुद मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा है. बच्चों की जिम्मेदारी अब वृद्ध मोहन लाल के कंधे पर आ गई. पिता के क्षणिक गुस्से ने तीनों बच्चों के भविष्य को अंधकार में डूबा दिया है. 

Advertisement

कई बार पति पत्नी की हो चुकी थी अनबन

शादी के बाद एकता अपने पति रमेश के साथ अपने ससुराल घड़साना में रहती थी. जहां कई बार पति पत्नी में मामूली अनबन हुई, हर बार बातचीत और समझाइश से बात बन जाती थी. लेकिन एक साल पहले एकता अपने पीहर हनुमानगढ़ में एक घर किराए पर लेकर रहने लग गई. उसके बाद से कई बार पति पत्नी को लेकर विवाद और अनबन हुई. लेकिन परिजनों ने मध्यस्थता कर समझाइश कर दी. लेकिन पत्नी के चरित्र पर शक के चलते सोमवार सुबह हुई पत्नी की निर्मम हत्या की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया.

यह भी पढ़ेंः पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को नहीं करना होगा सरेंडर, इंजीनियर से मारपीट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत

Topics mentioned in this article