Rajasthan News: राजस्थान में एक घर की शादी उस समय मातम में बदल गई, जब ससुर की बंदूक से चली गोली दामाद को जा लगी और उसकी मौत हो गई. मामला हनुमानगढ़ का है जब साले की शादी में शामिल होने आए बहनोई की गोली लगने से मौत हो गई. आश्चर्य की बात यह है कि जानलेवा गोली और किसी की नहीं बल्कि ससुर की बंदूक से ही निकली थी. बताया जाता है कि टिब्बी थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ गांव में सुनील नाम का शख्स जो अपने चचेरे साले की शादी में आया था. वहीं शादी के बाद जब बेटी और दामाद विदा हो रहे थे तो उसी वक्त ससुर की बंदूक से चली गोली से वह घायल हो गया. जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
टिब्बी थाना एएसआई शंभू दयाल ने बताया कि थाना पर मिली सूचना पर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचा तो गोली लगने से गंभीर घायल युवक का इलाज जारी था. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान चौहिलावाली निवासी सुनील के रूप में हुई. जिसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. मौके पर मौजूद परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि युवक अपने चाचा ससुर के बेटे की शादी में शिरकत करने ससुराल सलेमगढ़ आया हुआ था. जहां गुरुवार (6 मार्च) सुबह शादी के बाद घर जाने के लिए रवाना होते समय दुर्घटना वश गोली चलने से सुनील गंभीर घायल हो गया था.
मृतक दामाद सुनील
रिटायर्ड फौजी है ससुर
ग्रामीणों ने बताया आरोपित ससुर रूपराम सेवानिवृत फौजी है, जो मरुधरा ग्रामीण बैंक में गार्ड के पद पर नौकरी करता है. सुबह ड्यूटी पर जाते समय कंधे पर टंगी बंदूक नीचे गिरने लगी तो पकड़ते समय गोली चल गई जो रूपराम के ही दामाद के जांघ पर जा लगी. उसे इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई.
बैंक ड्यूटी जाते वक्त बंदूक से चली गोली
वहीं घटना की सूचना पर टिब्बी थाना के ASI शिव नारायण घटना स्थल पर सलेमगढ़ गांव पहुंचे तो मौके पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ ने बताया कि गांव के गुमानाराम के पुत्र का दो दिन पहले विवाह सम्पन्न होने के बाद आज करीब सुबह 9 बजे बड़े भाई के दामाद सहित अन्य रिश्तेदार विदाई ले रहे थे. उसी दौरान गुमानाराम का भाई रूपराम जो गार्ड की नौकरी करता है वो बैंक जाने के लिए रवाना हो रहा था. इसी दौरान घर के बाहर गली में परिजनों के पास रुका तो कंधे पर टंगी लाइसेंसी बंदूक फिसल गई और उसे पकड़ने के प्रयास में ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. गोली सीधी रूपराम के दामाद सुनील की जांघ में जा लगी. वहीं गोली दामाद के लगने से ससुर रूपराम भी अपने होश खो बैठा और तबीयत बिगड़ते ही परिजन उसे भी लेकर अस्पताल रवाना हो गया जहां रूपराम का भी उपचार जारी बताया जा रहा है.
6 साल पहले हुई थी सुनील की शादी
ससुराल में शादी में शामिल होकर विदाई लेते समय हुई घटना में जान गंवाने वाले युवक सुनील का छह साल पहले सलेमगढ़ निवासी रूपराम की बेटी से हुआ था. सुनील का 4 साल का एक बेटा भी है. मृतक सुनील के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है, और बताया जा रहा है कि सुनील माता पिता की इकलौती संतान था.