SIR rajasthan: राजस्थान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)–2026 अभियान के तहत 2.37 करोड़ फॉर्म अपलोड हो चुके हैं. प्रदेश में 4 नवंबर से शुरू हुए अभियान के तहत BLO घर-घर जाकर मतदाताओं के विवरण जुटा रहे हैं. दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है. सिर्फ 16 दिनों में ही 2.37 करोड़ यानी 44 प्रतिशत गणना प्रपत्र ECINET प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए जा चुके हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है. वहीं, बाड़मेर जिला 58 प्रतिशत डिजिटाइजेशन के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर है.
बाड़मेर विधानसभा में 64 फीसदी तक काम पूरा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और विशाल क्षेत्रफल के बावजूद बाड़मेर में BLOs ने उल्लेखनीय कार्य किया है. सलूंबर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, फलोदी, झालावाड़ और भरतपुर जिले भी 50 प्रतिशत से अधिक अपलोडिंग के साथ शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में शामिल हैं. विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो बाड़मेर (64%), रायसिंहनगर, बाड़ी और वैर क्षेत्र 60 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में हैं.
बीएलओ को किया जाएगा सम्मानित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को ऐसे 78 बूथ लेवल अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने 19 नवंबर तक अपना कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया है. यह सम्मान BLOs की निष्ठा और मेहनत का प्रमाण होगा.
SIR से जुड़ी ये जरूरी जानकारी जानिए
प्रदेश में मतदाता सूची से संबंधित कार्यों को पारदर्शी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने voters.eci.gov.in पोर्टल पर नई सर्च सुविधा शुरू की है. यहां मतदाता पिछले SIR की मतदाता सूची में नाम और रिश्तेदार के नाम के आधार पर अपनी जानकारी खोज सकते हैं. इस सुविधा का उद्देश्य मतदाताओं और BLOs दोनों के लिए मैपिंग प्रक्रिया को सरल बनाना है.
यह भी पढ़ेंः 15 माह का धरना टूटा, पुलिस छावनी में बदला इलाका, 67 लोगों ने दी गिरफ्तारी