विज्ञापन

केंद्र की योजनाओं में टॉप पर काबिज हुआ राजस्थान, देश को दिखाया नया नमूना 

राजस्थान ने सुशासन और जनकल्याण पर जोर देकर 2024-25 में राष्ट्रीय स्तर पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और कुल 11 केंद्र सरकार की योजनाओं में नंबर वन बनकर देशभर में अपनी छाप छोड़ दी है.

केंद्र की योजनाओं में टॉप पर काबिज हुआ राजस्थान, देश को दिखाया नया नमूना 
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राजस्थान तेजी से प्रगति की राह पर दौड़ रहा है. सुशासन और जनकल्याण पर जोर देकर राज्य ने 2024-25 में राष्ट्रीय स्तर पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. कुल 11 केंद्र सरकार की योजनाओं में नंबर वन बनकर प्रदेश ने देशभर में अपनी छाप छोड़ी. साथ ही पांच योजनाओं में दूसरा और नौ में तीसरा स्थान हासिल कर राजस्थान शीर्ष राज्यों की सूची में शुमार हो गया. ये सफलताएं बताती हैं कि कैसे मेहनत और पारदर्शिता से राज्य ने नई ऊंचाइयों को छुआ है.

योग-स्वास्थ्य से कृषि-ऊर्जा तक कमाल

राजस्थान ने स्वास्थ्य और योग के क्षेत्र में कमाल कर दिखाया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 में पूरे देश में सबसे आगे रहकर राज्य ने 62 हजार से ज्यादा जगहों पर 85 लाख से अधिक लोगों को जोड़ा. अंगदान को प्रोत्साहन देकर प्रत्यारोपण में भी पहला स्थान पाया. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और पोषण पखवाड़ा 2025 में भी नंबर वन रहा. कृषि क्षेत्र में भी धमाल मचा. खरीफ 2025 के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 2.18 करोड़ पॉलिसियां जारी कर देश में टॉप किया. 

किसान रजिस्ट्री योजना के जरिए पीएम किसान लाभार्थियों की आईडी बनाने में भी शीर्ष स्थान मिला. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 में लक्ष्यों को पूरा कर पहला पाया. ऊर्जा में पीएम कुसुम योजना के कंपोनेंट-ए के तहत सौर ऊर्जा प्लांट लगाने में भी अव्वल रहा. फिट इंडिया फ्रीडम रन और विकसित भारत संकल्प यात्रा में 11 हजार से ज्यादा शिविर लगाकर नंबर वन बन गया. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से 5.94 लाख नए गैस कनेक्शन देकर गरीबों के घर रोशनी बांटी.

दूसरी पोजीशनों ने बढ़ाया मान

पीएम विश्वकर्मा योजना में लोन मंजूरी और बांटने के काम में दूसरा स्थान हासिल किया. कृषि विभाग को डिजिटल बदलाव के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस का रजत पुरस्कार मिला. हर घर तिरंगा अभियान, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की ड्रॉप मोर क्रॉप पहल और पोषण माह 2025 में भी द्वितीय स्थान पाया.

तीसरे स्थान की मजबूत नींव

पीएम कुसुम के कंपोनेंट-बी व सी, टीबी मुक्त पंचायत अभियान, तंबाकू मुक्त युवा कैंपेन और पेलिएटिव केयर कार्यक्रम में तीसरा स्थान मिला. आयुष्मान भारत में क्लेम सेटलमेंट और अस्पतालों की सूची बढ़ाने में भी तीसरा रहा. उद्योग विभाग के एक जिला-एक उत्पाद में क्रियान्वयन पर ब्रॉन्ज अवॉर्ड जीता. पंचायती राज के जल संचय जनभागीदारी अभियान 1.0 में तीसरा पाया.

लॉजिस्टिक और जनजाति कल्याण में बेस्ट

केंद्र की लीड्स रिपोर्ट 2024 में लॉजिस्टिक दक्षता बढ़ाने के लिए बेस्ट परफॉर्मर स्टेट चुना गया. जनजाति कल्याण के धरती आबा जनभागीदारी अभियान में भी सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सम्मान पाया.

यह भी पढ़ें- मां की बहादुरी, पैंथर के हमले से बचा ली मासूम बेटे की जान; शिकारी को घर में कर दिया कैद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close