Rajasthan Heat Wave: श्रीगंगानगर में तापमान पहुंचा 48 डिग्री के करीब, पश्चिम में आंधी और बारिश की संभावना

पूर्वी राजस्थान में 23 मई से व पश्चिमी राज में 24 मई से मेघगर्जन, आंधी (50-60Kmph), हल्की बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 46-48 डिग्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में बढ़ा हीटवेव

Rajasthan Heat Wave Update: राजस्थान में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं राज्य के पश्चिमी हिस्से में बेतहाशा गर्मी बढ़ रही है. इस बीच श्रीगंगानगर में गुरुवार (22 मई) को लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री डिग्री सेल्सियस रहा. यहां बुधवार को अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री रहा था.

बीकानेर, जोधपुर संभाग के क्षेत्र में आगामी तीन दिन हीटवेव व तीव्र हीटवेव का दौर जारी रहने तथा कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 46-48 डिग्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान में 23 मई से व पश्चिमी राज में 24 मई से मेघगर्जन, आंधी (50-60Kmph), हल्की बारिश होने की संभावना है.

कहां कितना अधिकतम तापमान

राजस्थान में अधिकतम पारा बीकानेर में 46.6 डिग्री, संगरिया में 46.5 डिग्री, वनस्थली में 46.2 डिग्री, चूरू में 46.1 डिग्री व जैसलमेर में 46 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री, पिलानी में 45.3 डिग्री तथा फलोदी में 45.0 डिग्री रहा. राजधानी जयपुर में इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 42.8 व 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सीमावर्ती इलाकों में लू और धूल भरी आंधी

मौसम केंद्र ने राज्य में भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहने की चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार 21-23 मई के दौरान बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री सेल्सियस रहने, लू/तीव्र लू चलने तथा रात का तापमान अधिक होने की पूरी संभावना है. इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं या लू चलेंगी.

Advertisement

राज्य के उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन दोपहर बाद बादलों की गरज के साथ आंधी चलने व हल्की-मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी 24-26 मई के दौरान कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

मौसम केंद्र के मुताबिक, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में 22-23 मई को दोपहर बाद बादलों की गरज के साथ धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 297 सरकारी सेवकों पर लटकी तलवार! SOG को सौंपी गई संदिग्धों की फाइल...जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर