
Rajasthan Recruitment Scam: राजस्थान में बीते वर्षों में कई सरकारी भर्तियों में गड़बड़ियां हुई हैं, जिसकी परतें अब खुलने लगी है. राज्य सरकार के निर्देश पर गठित SIT (विशेष जांच दल) ने भर्ती फर्जीवाड़े की जांच के लिए हेल्पलाइन नंबर 9530429258 जारी किया है. बताया गया है कि इस हेल्पलाइन नंबर पर भर्ती में हुई गड़बड़ियों या फर्जी दस्तावेजों की सूचना दे सकते हैं. एटीएस व एसओजी के एडीजी ने बताया कि राज्य में विभिन्न विभागों में पिछले 5 वर्षों में हुई नियुक्तियों की व्यापक जांच की जा रही है.
बता दें, राज्य सरकार के प्रमुख शासन सचिव (कार्मिक) द्वारा 6 जून 2024 को सभी विभागों को पत्र जारी कर संदिग्ध भर्तियों की जानकारी साझा करने के निर्देश दिए गए थे.
जांच समिति ने 297 नियुक्तियों को माना संदिग्ध
माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा नियुक्त जांच समिति ने प्राथमिक जांच के आधार पर 297 नियुक्तियों को संदिग्ध माना है, जिनकी रिपोर्ट एसओजी को सौंपी गई है. एसओजी द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन और प्रारंभिक जांच के बाद 9 बड़ी भर्तियों को विशेष रूप से रडार पर लिया गया है. जिसमें व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 व 2022, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022, अध्यापक लेवल-1 भर्ती परीक्षा 2018, प्राथमिक शाला सहायक भर्ती परीक्षा 2018-19, शारीरिक शिक्षक ग्रेड-III भर्ती परीक्षा 2018 व 2022, पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा 2018, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक भर्ती परीक्षा 2018, अध्यापक लेवल-1 विशेष शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 और प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 शामिल है.
विभागवार गठित समितियां करेंगी जांच
जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ नियुक्तियों में दस्तावेजों की वैधता संदेह के घेरे में है. विभागवार गठित समितियों द्वारा अब गहराई से जांच की जाएगी और दोषी कर्मचारियों या अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं किसी व्यक्ति को किसी भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े, जाली डिग्री या अनियमितता की जानकारी है, तो वह एसआईटी हेल्पलाइन नंबर 9530429258 पर सूचना दे सकता है.
राज्य सरकार का कहना है कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी स्तरों पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः 10 लाख के बीमा क्लेम का खेल, पत्नी की हत्या को पति ने बना दिया सड़क हादसा... अब खुला राज