राजस्थान में फिर दिखेगा बारिश का कहर, 17 जुलाई से जयपुर समेत कई संभागों में भारी बारिश की चेतावनी

बिहार और आसपास के यूपी क्षेत्र के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र (Well Marked Low Pressure area) बना हुआ है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 17 और 18 जुलाई को फिर से भारी बारिश गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने की संभावना जताई गई है. इसके बाद मौसम विभाग ने राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार और आसपास के यूपी क्षेत्र के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र (Well Marked Low Pressure area) बना हुआ है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 17 और 18 जुलाई को फिर से भारी बारिश गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

17 जुलाई को कहां-कहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से 17 जुलाई को राजस्थान के के कुछ भागों में भारी बारिश की संभावना बढ़ रही है. गुरुवार (17 जुलाई) को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 

18 जुलाई को चार संभागों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 18 जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और अतिभारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा राजधानी जयपुर, अजमेर और उदयपुर में भी कुछ भागों में मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. 

Advertisement

मौसम विभाग ने कहा है कि इन चार संभागों के अलावा बीकानेर और जोधपुर संभाग में आगामी 2-3 दिन हल्की-मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है. 

बता दें 16 जुलाई को भी पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में अनेक स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की गई है. श्रीगंगानगर में सबसे अधिक 83.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. वहीं राज्य में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. जबकि न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: शर्ट के चक्कर में बूंदी के भीमलत झरने में बहा बरेली का छात्र, कोटा में JEE की कर रहा था तैयारी