Rajasthan News: राजस्थान में मूसलाधार बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बूंदी और जैसलमेर समेत कई जिलों में चारों तरफ पानी ही पानी है. भारी बारिश के कारण के कारण तालाब और नदी उफान हैं. कई जगहे तो बारिश के चलते सड़कों के ऊपर पानी बह रहा है. प्रदेश में कई बांध भी ओवरफ्लो होने के करीब आ गए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को प्रदेश में बाढ़ और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए एक हाई लेवेल मीटिंग भी की.
अजमेर में तालाब में डूबीं दो बच्चियां
लगातार बारिश के चलते प्रदेश में पानी में डूबने और तेज बहाव में बहने से हर दिन लोगों की जान जा रही है. रविवार को करीब आधा दर्जन लोगों के मौत की घटना सामने आई है. अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित सेंदरिया गांव में दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई.
मृत बच्चियों की पहचान गांव की रहने वाली अचुकी और लीला के रूप में हुई है. दोनों बच्चियां घर के पास ही खेत में बकरियां चराने गई थीं. इस दौरान वे तालाब में नहाने उतर गईं, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने के कारण डूब गईं. बच्चियों की उम्र करीब 15 साल के बीच थी.
बाड़मेर में कुंड में डूबा युवक
इसी तरह बाड़मेर के गोमरख धाम तारातरा के कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, गोमरख धाम की पहाड़ियों में घूमने के लिए पांच दोस्त गए थे और तालाब के पास वह नहाने के लिए खड़े थे. तभी अचानक ही एक युवक मांगीलाल पुत्र फताराम उम्र 30 साल निवासी तारातरा का पांव फिसल गया और पानी में डूब गया.
पाली में दो युवक गहरे पानी में डूबे
पास में खड़े दोस्तों ने बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन तालाब की गहराई ज्यादा होने के कारण बचा नहीं पाए. वहीं, पाली के सोजतसीटी इलाके में भी एक दर्दनाक हादसा हो गया. लुण्डावास गांव के पास नाडी में नहाने गए दो युवक गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
यह भी पढे़ं-