Rajasthan: राजस्थान हाई कोर्ट को मिले 7 नए जज, कुल संख्या बढ़कर हुई 43, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ 

यह नियुक्तियां न्यायपालिका की लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी लाने और न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान हाई कोर्ट में नए जजों की नियुक्ति हुई है.

Rajasthan News: राजस्थान हाई कोर्ट को आज सात नए जज मिल गए हैं. इन नवनियुक्त जजों को चीफ जस्टिस के आर श्रीराम ने शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद अब हाई कोर्ट में कार्यरत जजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है. यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में जज राजस्थान हाई कोर्ट में एक साथ काम करेंगे. इससे पहले जुलाई 2023 में हाई कोर्ट में 41 जज कार्यरत थे, जबकि यहां स्वीकृत कुल पदों की संख्या 50 है.

शपथ ग्रहण समारोह मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट रूम में आयोजित किया गया. केंद्र सरकार ने मंगलवार को ही सात नामों को मंजूरी दी थी, जिनमें छह नाम अधिवक्ता कोटे से और एक नाम न्यायिक अधिकारी कोटे से शामिल था. इस मंजूरी के बाद राष्ट्रपति भवन से सभी के नियुक्ति वारंट मंगलवार सुबह जारी कर दिए गए थे.

Advertisement

यह नियुक्तियां न्यायपालिका की लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी लाने और न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही हैं.

Advertisement

न्यायिक अधिकारी कोटे से संगीता शर्मा को जज के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं अधिवक्ता कोटे से जिन नामों को मंजूरी मिली है, उनमें संदीप तनेजा, बिपिन गुप्ता, अनुरूप सिंघी, रवि चिरानिया, बलजिंदर सिंह संधू और संजीत पुरोहित शामिल हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -