Rajasthan: 28 दिन बाद भी नहीं आया बेटे का शव, राजस्थान हाईकोर्ट ने सऊदी अरब एम्बेसी से मांगा जवाब

Rajasthan High court: इस मामले में अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी. सऊदी और भारत सरकार, दोनों को हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ramesh Kumar Meghwal died in Saudi Arabia: बालोतरा निवासी रमेश कुमार मेघवाल की मौत के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने सऊदी अरब सरकार को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने दिल्ली स्थित सऊदी अरब दूतावास को नोटिस जारी कर युवक का शव भेजने में देरी पर जवाब मांगा है. 13 नवंबर को रमेश की मौत होने के बाद से परिवार शव का इंतजार कर रहा है. अब इस मामले में जोधपुर हाईकोर्ट ने दखल देते हुए गुरुवार (12 दिसंबर) को सऊदी अरब (Saudi Arabia) सरकार को नोटिस जारी किया. कानूनी जानकारों की नजर में यह एक अहम न्यायिक कदम है. क्योंकि किसी विदेशी सरकार को नोटिस जारी करने के मामले बेहद ही कम नजर आते हैं.

केंद्र और राजस्थान सरकार को भी नोटिस जारी

करीब महीनाभर बीत जाने के बाद भी शव को वापस लाने की प्रक्रिया में तेजी नहीं आई. इसके बाद बुधवार (10 दिसंबर) को रमेश की मां, तीजू बाई ने वकील सुशील विश्नोई और सुनील पुरोहित के ज़रिए याचिका दायर की गई. हाईकोर्ट ने मामले की अर्ज़ी को मानते हुए अगले दिन सुनवाई की. मामले में हाईकोर्ट ने सऊदी एम्बेसी के साथ ही विदेश मंत्रालय में केंद्रीय संयुक्त सचिव (गल्फ कंट्रीज़) और राजस्थान सरकार को भी नोटिस जारी किए गए हैं. जस्टिस नूपुर भाटी ने मृतक की मां तीजू बाई की याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया. अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होनी है, जहां सऊदी और भारत दोनों सरकारें अपनी-अपनी बात रखेंगी. 

संदिग्ध हालत में हुई थी मौत

रमेश कुमार मेघवाल की 13 नवंबर को सऊदी अरब में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. जब कई हफ़्तों तक उनकी बॉडी वापस नहीं भेजी गई तो राजस्थान सीड्स कॉर्पोरेशन के पूर्व डायरेक्टर चर्मेश शर्मा ने राष्ट्रपति सचिवालय, नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन और विदेश मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई. इस संबंध में विदेश मंत्रालय को ज़रूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. 

सऊदी सरकार 26 नवंबर को दे चुकी है जवाब

पिटीशनर की तरफ से एडवोकेट सुशील विश्नोई ने केस लड़ा, जबकि भारत सरकार की तरफ से ASG भरत व्यास पेश हुए. हालांकि चर्मेश शर्मा की पिटीशन पर सऊदी अरब में इंडियन एम्बेसी ने 26 नवंबर को जवाब दिया, जिसमें कहा गया कि सऊदी पुलिस अभी भी केस की जांच कर रही है.

Advertisement

मेडिकल रिपोर्ट के चलते अटकी प्रक्रिया

एम्बेसी का कहना था कि कि बॉडी फॉरेंसिक मेडिकल रिपोर्ट जारी होने के बाद ही सौंपी जाएगी. बॉडी मिलने के बाद ही एम्बेसी से एनओसी दिया जा सकेगा. 3 दिसंबर को रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने रमेश कुमार का डेथ सर्टिफिकेट जारी किया, जिसमें मौत का कारण सुसाइड बताया गया था. हालांकि, एम्बेसी ने परिवार को बताया कि सऊदी पुलिस की मेडिकल रिपोर्ट न होने की वजह से वह बॉडी वापस नहीं ला पा रही है.

यह भी पढ़ेंः हनुमानगढ़ किसान आंदोलन में राकेश टिकैत की एंट्री, इस दिन फिर होगी महापंचायत