राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत खाली करवाया पूरा परिसर

Rajasthan News: लगभग एक महीने बाद राजस्थान हाई कोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद पूरे कैंपस में दहशत का माहौल है. जांच एजेंसियों ने हाई कोर्ट में मौजूद वकीलों और स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan High Court, jaipur

Bomb Threat in Rajasthan High court:  जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court)  को बम से उड़ाने  (Bomb Threat) की एक बार फिर से धमकी मिली हैं. जिसके बाद से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. धमकी मिलते ही परिसर में बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमें पहुंच गईं और पूरे इलाके में जांच शुरू कर दी गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह धमकी एक मेल के जरिए मिली है. जो रजिस्ट्रार सीपीसी के कार्यालय पर आया जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई थी.

मेल मिलते ही प्रशासन आया हरकत में

हाई कोर्ट प्रशासन को जैसे ही धमकी भरा मेल मिला, उन्होंने तुरंत सुरक्षा एजेंसियां  को इसकी सूचना दी. जिसके बाद  एहतियात के तौर पर पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और सघन तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया जा रहा है. जिससे किसी भी आपातस्थिति से निपटा जा सकें.

बम की धमकी के बाद परिसर में मौजूद वकील और कर्मचारी
Photo Credit: NDTV

31 अक्टूबर को भी मिली थी धमकी

बता दें कि इससे पहले भी 31 अक्टूबर को हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. उस समय भी पुलिस और प्रशासन ने कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी.हालांकि, ताजा धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​हैरान हैं. वे साइबर सेल की मदद से लगातार मेल का IP एड्रेस ट्रेस करने की कोशिश कर रही हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेल की टेक्निकली जांच की जा रही है और भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर टीम को लगाया गया है.

 वकीलों और स्टाफ को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

फिलहाल पुलिस ने हाई कोर्ट में मौजूद वकीलों और स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है और एहतियात के तौर पर हर कोने की अच्छी तरह से तलाशी ली जा रही है. सिक्योरिटी एजेंसियां ​​इसे गंभीरता से ले रही हैं और पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आनन-फानन में परिसर को कराया खाली