राजस्थान हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आनन-फानन में परिसर को कराया खाली

राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाईकोर्ट परिसर को खाली कराते हुए सुरक्षाकर्मी
NDTV

Rajasthan HighCourt Bomb Threat: राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है. यह धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई. सूचना मिलते ही जयपुर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गईं और तत्काल प्रभाव से कोर्ट परिसर को खाली कराकर बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. 

कोर्ट परिसर के रास्तों को किया सील

इस हाई-प्रोफाइल धमकी के बाद राजधानी में अफरा-तफरी का माहौल है.  सुरक्षा को देखते हुए, कोर्ट परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. मौके पर बम निरोधक दस्ता , आतंकवाद निरोधक दस्ता , सिविल डिफेंस, दमकल सहित सभी सुरक्षा और इमरजेंसी एजेंसियां पहुंच चुकी हैं. 

जजों और वकीलों को सुरक्षित निकाला बाहर

धमकी के बाद जयपुर कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करा दिया गया और जजों और वकीलों को सुरक्षित बाहर निकालकर बम निरोधी दस्ते के जरिए पूरे एरिया की जांच का काम शुरू कर दिया गया है.

आईपी एड्रेस खंगालने में जुटी साइबर सेल

मिली जानकारी के अनुसार, बम की सूचना मेल के जरिए मिली, जो हाईकोर्ट के रजिस्टर प्रशासन के मेल पर आई थी. फfलहाल, पुलिस साइबर सेल की मदद से इस धमकी भरे मेल को भेजने वाले के आईपी एड्रेस तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह पहले की तरह कोई फर्जी धमकी भरा ईमेल तो नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: मौत के मुंह से निकलीं 35 जिंदगियां, बनास नदी की रपट में फंसी यात्रियों से भरी बस, JCB ने किया रेस्क्यू

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 8.5 हजार शिक्षकों की बढ़ी टेंशन, परीक्षा ड्यूटी और मेगा पीटीएम के बीच हाजिरी का फंसा पेंच

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article