 
                                            Bus Rescue News: सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में एक बार फिर बनास नदी का तेज बहाव ख़तरनाक साबित हुआ. हाल ही में हुई बारिश और बीसलपुर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी उफान पर है. इसके चलते चौथ का बरवाड़ा से शिवाड़ जाने वाले रास्ते पर स्थित देवली डीडायच रपट पर पानी बढ़ गया, जिसके कारण बीती शाम से ही आवाजाही बंद कर दी गई थी.
करीब 35 यात्रियों से भरी बस
आवागमन बंद होने के बावजूद, एक निजी बस चालक ने घोर लापरवाही दिखाते हुए बीती रात करीब 35 यात्रियों से भरी बस को पानी के बहाव में रपट पर उतार दिया. चालक बस को पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पानी का वेग इतना अधिक था कि बस बीच मझधार में अटक कर बंद हो गई. जिससे बस में सवार यात्रियों की जान हलक में आ गई.बस के अचानक रुकने और चारों तरफ तेज बहाव देखने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई .
देखे वीडियो
बनास नदी में तेज बहाव, रपट पर फंसी यात्रियों से भरी बस
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) October 31, 2025
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में बनास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से देवली डीडायच रपट पर आवागमन बाधित हो गया। इसी दौरान एक निजी बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए तेज बहाव में बस उतार दी, जो बीच रपट पर फंस गई। बस में… pic.twitter.com/4XYu49PgCt
जेसीबी, ट्रैक्टर और लोडर की सहायता से किया रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.उन्होंने जेसीबी, ट्रैक्टर और लोडर की सहायता से बस में फंसे हुए सभी 35 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.हालांकि, बस को पानी के तेज वेग के बीच से निकाला नहीं जा सका.
चौथ माता के दर्शन कर वापस रहे थे लौट
रेस्क्यू के बाद यात्रियों ने बताया कि बस में सवार यात्री चौथ माता के दर्शन कर शिवाड़ के रास्ते जयपुर की ओर लौट रहे थे. यह सभी यात्री चित्तौड़ा तहसील फागी जिला जयपुर के निवासी थे , जिन्होंने रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भी दर्शन किए थे ओर फिर चौथ माता के दर्शन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे .
यह भी पढ़ें; राजस्थान के 8.5 हजार शिक्षकों की बढ़ी टेंशन, परीक्षा ड्यूटी और मेगा पीटीएम के बीच हाजिरी का फंसा पेंच
