Accident In Rajasthan: अलवर में भीषण सड़क हादसा, तेज़ रफ़्तार फॉर्च्यूनर डंपर से भिड़ी और उड़ गए परखच्चे, एक की मौत 

Accident In Alwar: यह दुर्घटना अलवर के राजगढ़ इलाके में अलवर-राजगढ़ रोड पर बावड़ी तिराहे के पास शुक्रवार रात डेढ़ बजे के करीब हुई

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अलवर में हुआ भीषण हादसा

Alwar News: अलवर में भीषण सड़क हादसे में एक शख़्स की मौत हो गई. इस घटना में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ब्रेकर पर डंपर से टकरा गई, जिससे SUV चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में वाहन का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी की छत पूरी तरह उखड़ गई. हालांकि फॉर्च्यूनर में लगे सभी सात एयरबैग खुल गए, लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी की पहचान करना मुश्किल हो गया. हादसे के बाद डंपर का चालक फरार हो गया.

हादसे में 30 साल के खेमराज की मौत 

यह दुर्घटना अलवर के राजगढ़ इलाके में अलवर-राजगढ़ रोड पर बावड़ी तिराहे के पास शुक्रवार रात डेढ़ बजे के करीब हुई . नारायणपुर पुलिस चौकी के हेड कॉन्स्टेबल रमेश चंद मीणा के मुताबिक हादसे में 30 साल के खेमराज, जो दौसा के पातरखेड़ा गांव का निवासी है की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक़ मृतक खेमराज अलवर में प्रॉपर्टी डीलर ओमप्रकाश मीणा के यहां काम करता था.

Advertisement

एक महीने पहले इसी जगह हुआ था हादसा 

इस घटना से एक महीने पहले एक पुलिस अधिकारी की भी इसी जगह हादसे में मौत हो गई थी. जिसमें जयपुर पुलिस मुख्यालय में कार्यरत पुलिस इंस्पेक्टर CI फतेह सिंह चौधरी ड्यूटी जाते समय हादसे का शिकार हुए थे. यह एक्सीडेंट भी अंधेरे में सुबह 5 बजे हुआ था. अलवर के राजगढ़ के पास उनकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - "घी सस्ता और पानी महंगा" रेगिस्तानी इलाके जैसलमेर में कम होता भूजल स्तर, 8000 ट्यूबवेल बने

Advertisement