Rajasthan: 'इतनी गोलियां दागूंगा कि 7 पीढ़ियां याद रखेंगी' लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जयपुर के व्यापारी को धमकी 

कॉल करने वाले ने खुद को हैरी बॉक्सर बताया और कहा कि उसकी जानकारी यूट्यूब और गूगल पर मिल जाएगी. बातचीत के दौरान उसने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया और गाली-गलौज के साथ अपने परिवार को गोलियों से मारने की धमकी दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Lawrence Bishnoi gang: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने जयपुर के एक बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी दी है. अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हैरी बॉक्सर उर्फ हरी ने विदेश के मोबाइल नंबर से दो कॉल कर कहा इतनी गोलियां दागूंगा कि सात पीढ़ियां याद रखेंगी. पुलिस के अनुसार, नारायण विहार के रहने वाले बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. वह 5 से 12 अक्टूबर तक अपने परिवार के साथ कनाडा में थे.

परिवार को गोलियों से मारने की धमकी दी

9 अक्टूबर को विदेश के दो मोबाइल नंबरों से कॉल आया. कॉल रिसीव करने पर कॉल करने वाले ने खुद को हैरी बॉक्सर बताया और कहा कि उसकी जानकारी यूट्यूब और गूगल पर मिल जाएगी. बातचीत के दौरान उसने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया और गाली-गलौज के साथ अपने परिवार को गोलियों से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने तुरंत ई-मेल और वॉट्सऐप के जरिए जयपुर कमिश्नरेट में शिकायत की. भारत लौटने के बाद नारायण विहार थाने में लिखित शिकायत दी गई. पुलिस ने मामले में गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

कौन है हैरी बॉक्सर? 

जानकारी के अनुसार हैरी बॉक्सर मूल रूप से अलवर, राजस्थान का रहने वाला है और किसान परिवार से तालुक रखता है. उसने पुलिस और आर्मी प्रतियोगी परीक्षा दी थी. बॉक्सिंग कोच रहने के दौरान वह आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के संपर्क में आया. उसके खिलाफ राजस्थान और पंजाब में जबरन वसूली, हत्या के प्रयास समेत 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. साल 2022 में वह कथित तौर पर नेपाल के रास्ते विदेश भाग गया और वर्तमान में अमेरिका से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का आपराधिक गिरोह संचालित कर रहा है.

यह भी पढ़ें- जैसलमेर अग्निकांड की बस बनाने वाले जैनम वर्कशॉप में 66 बसे सीज, इमरजेंसी गेट और एसी वायरिंग में मिली खामियां

Advertisement

Topics mentioned in this article