विज्ञापन

जैसलमेर अग्निकांड की बस बनाने वाले जैनम वर्कशॉप में 66 बस सीज, इमरजेंसी गेट और एसी वायरिंग में मिली खामियां  

राजस्थान के जैसलमेर में हुए भीषण बस अग्निकांड के बाद परिवहन विभाग ने जैनम कोच क्राफ्टर्स वर्कशॉप की 66 बसों को सीज कर दिया. 

जैसलमेर अग्निकांड की बस बनाने वाले जैनम वर्कशॉप में 66 बस सीज, इमरजेंसी गेट और एसी वायरिंग में मिली खामियां  
जैसलमेर अग्निकांड के बाद परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई.

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में हुए बस अग्निकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस भीषण हादसे में अब तक 22 लोगों की जान जा चुकी है. इस घटना ने बसों में सुरक्षा मानकों की पोल खोल दी है. जांच में सामने आया कि जिस बस में आग लगी, उसकी बॉडी जोधपुर के पास मोगरा में जैनम कोच क्राफ्टर्स वर्कशॉप में तैयार की गई थी. एनडीटीवी की टीम ने इस वर्कशॉप का दौरा कर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

बस की बॉडी बनाने की प्रक्रिया

जैनम कोच क्राफ्टर्स में बस का निर्माण चेसिस से शुरू होता है. पहले लोहे का फ्रेम तैयार किया जाता है, फिर उस पर सीटें, केबिन और अन्य ढांचा बनाया जाता है. इस वर्कशॉप में इलेक्ट्रिक वायरिंग से लेकर केबिन तक का काम होता है. हादसे के बाद परिवहन विभाग ने वर्कशॉप में मौजूद 66 बसों को सीज कर दिया है. जांच पूरी होने तक ये बसें यहीं रहेंगी.

Latest and Breaking News on NDTV

इमरजेंसी गेट पर फिर उठे सवाल

एनडीटीवी की टीम ने वर्कशॉप में उसी मॉडल की बसों की जांच की. बस में एक संकरा गलियारा है, जिससे यात्रियों का आना-जाना होता है. सामान्य प्रवेश द्वार के अलावा एक पीछे और दाहिनी ओर इमरजेंसी गेट है. लेकिन यह गेट सीटों के बीच से होकर गुजरता है, जिससे आपात स्थिति में बाहर निकलना मुश्किल लगता है. फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने बताया कि सभी गेटों को इमरजेंसी एग्जिट की तरह काम करना चाहिए, जो बाहर की ओर खुलें. लेकिन इस बस का पार्टीशन गेट अंदर की ओर खुलता है, जो नियमों के खिलाफ है.

Latest and Breaking News on NDTV

एसी और वायरिंग में खामियां

बस का रजिस्ट्रेशन नॉन-एसी वाहन के रूप में हुआ था, लेकिन बाद में इसमें एसी लगाया गया. विशेषज्ञों ने एसी के लोड और वायरिंग पर भी सवाल उठाए हैं. एसी की वजह से बिजली का लोड बढ़ा, जिसकी जांच अभी चल रही है. इमरजेंसी गेट का आकार भी मानकों के अनुरूप नहीं है, जिसके लिए नक्शा और पैमाना मंगवाया जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

परिवहन विभाग की कार्रवाई

जोधपुर के जिला परिवहन अधिकारी पी आर जाट ने बताया कि जैनम कोच क्राफ्टर्स में 66 बसों को सीज किया गया है. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आकांक्षा बैरवा की अगुवाई में जांच चल रही है. सभी बसों पर जीआई टैगिंग की गई है. अगर अन्य बसों में भी खामियां पाई गईं, तो सख्त कार्रवाई होगी.

Latest and Breaking News on NDTV

सुरक्षा मानकों की अनदेखी

यह हादसा बसों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का नतीजा है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर गेट बाहर की ओर खुलते और इमरजेंसी एग्जिट सही होते, तो शायद इतना बड़ा नुकसान नहीं होता.

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें- ट्रेन में कंबलों पर मिलेगा कवर, देश में जयपुर से हुई शुरुआत; राजस्थान के 65 स्टेशनों को भी मिला तोहफा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close