Rajasthan IAS Promotion List: साल के अंतिम दिन राजस्थान में कई IAS अफसरों का प्रमोशन, टीना डाबी भी शामिल, देखें लिस्ट

Rajasthan IAS Promotion List: साल के आखिरी दिन राजस्थान में कई प्रशासनिक अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है. इसकी लिस्ट भी जारी हुई है. देखें पूरी लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साल के अंतिम दिन राजस्थान में IAS अफसरों का तबादला.

Rajasthan IAS Transfer List: राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. प्रमोशन की यह लिस्ट साल 2024 के आखिरी दिन जारी हुई है. इस लिस्ट में प्रदेश में कार्यरत 8 IAS अधिकारियों का नाम शामिल है. जिन IAS अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है, उसमें प्रवीण गुप्ता, भास्कर आत्माराम सांवत, मंजू राजपाल, देबाशीष पृष्टि, कुमार पाल गौतम, विश्राम मीणा, सिद्धार्थ सिहाग, टीकमचंद्र बोहरा शामिल है. 

ये सभी अधिकारी जिस विभाग में जिस पद पर थे, उसी विभाग में अब एक पोस्ट ऊपर की जिम्मेदारी संभालेंगे. सिद्धार्थ सिहाग इस समय मुख्यमंत्री के संयुक्त संचिव थे. अब इन्हें विशिष्ट सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है. इसके अलावा सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव रहे प्रवीण गुप्ता को सार्वजनिक निर्माण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है. 

राजस्थान में 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला.

टीना डाबी सहित कई अधिकारियों का प्रमोशन

इन अधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश के और भी कई आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है. लिस्ट में उन सभी अधिकारियों का नाम शामिल है. जिसमें राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी भी शामिल हैं. 

देखें पूरी चिट्ठी

202412310631270794641IAS (1) by prabhanshuranjanprabhu on Scribd

Advertisement