Heatwave In Rajasthan: राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है. इसी बीच, मौसम विभाग ने 14 और 15 मार्च को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. मौसम में बदलाव 13 मार्च से शुरू होने की संभावना है. 15 मार्च के लिए ओलावृष्टि को लेकर ‘येलो अलर्ट' जारी किया गया है.
इस समय बाड़मेर और जालोर में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है, जहां तापमान काफी बढ़ गया है. बीते 24 घंटे में बाड़मेर का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक रहा. वहीं, जालोर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 7 डिग्री अधिक है.
राजस्थान के कई ज़िलों में बढ़ा तापमान
इसके अलावा, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही, डूंगरपुर और पाली जैसे जिलों में भी तेज गर्मी रही, जहां तापमान 39 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. लगातार दूसरे दिन गर्मी का प्रकोप जारी रहा.बुधवार को बाड़मेर और जालोर में लू (हीटवेव) के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया. स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय प्रशासन को गर्मी से निपटने के लिए आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.
पश्चिमी राजस्थान में ‘ऑरेंज अलर्ट'
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक़ पश्चिमी दिशा से चल रही तेज़ हवाओं और राजस्थान-गुजरात में बने ‘एंटी-साइक्लोन' (प्रतिचक्रवात) के कारण लू की स्थिति बनी हुई है. इस वजह से पश्चिमी राजस्थान में ‘ऑरेंज अलर्ट' और गुजरात में ‘रेड अलर्ट' जारी किया गया है. जयपुर सहित कई शहरों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है.
बुधवार को राजस्थान के प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा: जयपुर में 37 डिग्री, अजमेर में 37.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 37.9 डिग्री, कोटा में 38.6 डिग्री, उदयपुर में 37.9 डिग्री, चूरू में 36.4 डिग्री और धौलपुर में 38.7 डिग्री सेल्सियस.
प्रशासन ने की तैयारी
गर्मी के बढ़ते असर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बैठक की. सभी जिला अस्पतालों के अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गर्मी से प्रभावित मरीजों के लिए आवश्यक दवाइयों और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. अस्पतालों में कूलर, पंखे और एसी की व्यवस्था तुरंत करने के भी निर्देश दिए गए हैं.