Rajasthan Weather: घने कोहरे में डूबा राजस्थान, मौसम विभाग ने बताया पश्चिमी विक्षोभ से इन जिलों में हो सकती है बारिश 

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-11 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. इसके असर से अगले 24 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rain Alert In Rajasthan: आज सुबह-सुबह दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में पूरी तरह कोहरे छाया रहा. विज़िबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही, जिसकी वजह से सड़क पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए. कहा जा रहा है कि शुक्रवार को इस सीजन का यह सबसे घना कोहरा है. वहीं, राजस्थान में मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि अगले तीन दिन में तापमान में थोड़ी गिरावट भी दिखाई देगी. 

IMD के मुतबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-11 जनवरी को राजस्थान में कहीं-कहिं बारिश/मावठ होने की संभावना है. इसके असर से आगामी 24 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है.

इन जिलों में बारिश की संभावना

10 जनवरी रात्रि के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है.12 जनवरी से पुनः मौसम शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है.

Advertisement

बढ़ रही ठंड

उत्तरी हवाओं से बढ़ रही सर्दी

विभाग के मुताबिक कश्मीर में हो रही बर्फबारी की वजह से आ रही ठंडी हवाओं का असर राजस्थान पर पड़ा है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. 

घने कोहरे से बढ़ीं मुश्किलें

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट 

गंगानगर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, बीकानेर, सिरोही,जालौर, नागौर, सीकर, झुंझुनू, पाली, बीकानेर,चूरू,बाड़मेर, जोधपुर, जालौर और श्रीगंगानगर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने , धौलपुर, झुंझुनूं, भरतपुर और उत्तरी राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - Rajasthan Inspector Transfer List: राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 179 इंस्पेक्टरों के हुए तबादले ; देखें पूरी लिस्ट