राजस्थान: ड्यूटी पर जा रहे भारतीय सेना के जवान की दर्दनाक मौत, चूरू निवासी तखूराम जम्मू-कश्मीर में थे तैनात

तखूराम साल 2013 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में थी. उनकी मौत के बाद पिता श्रवण कुमार बाना और परिवार के अन्य सदस्यों का बुरा हाल है. उनकी पत्नी पुष्पा बेहोशी की हालत में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ड्यूटी पर जा रहे भारतीय सेना के जवान की दर्दनाक मौत

Rajasthan News: राजस्थान में चूरू के सरदारशहर के मेगा हाईवे पर सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवान तखूराम बाना की दर्दनाक मौत हो गई. तखूराम बाना जम्मू-कश्मीर में तैनात थे और छुट्टी बिताकर वापस ड्यूटी पर लौट रहे थे. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जिस मिनी बस से यह हादसा हुआ. उसे जब्त कर लिया. सेना के जवान की मौत से इलाके में शोक की लहर छा गई है. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाकर अंतिम संस्कार किया गया.

2013 में सेना में भर्ती हुए थे तखूराम

जानकारी के मुताबिक, खेजड़ा निवासी तखूराम बाना पुत्र श्रवण कुमार बाना भारतीय सेना में जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. तखूराम बाना तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. उनके दोनों भाई खेती-बाड़ी करते हैं. वह वर्ष 2013 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में थी. वह छुट्टी पर आए थे और इसके बाद वापस छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौट रहे थे.

तखूराम (फाइल फोटो)

मिनी बस ने मारी टक्कर

इसी बीच बस स्टैंड पहुंचने से पहले ही मेगा हाईवे पर वन विभाग कार्यालय के सामने मिनी बस ने तखूराम की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में तखूराम की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मिनी-बस को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. सेना के जवान तखुराम की मौत के बाद पिता श्रवण कुमार बाना और परिवार के अन्य सदस्यों का बुरा हाल है.

नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई

उनकी पत्नी पुष्पा बेहोशी की हालत में हैं. वह अपने पीछे 10 वर्षीय बेटे निर्जन को छोड़ गए हैं, जो गांव में पढ़ाई करता है. उनकी शादी कोहिना गांव में हुई थी. सोमवार को सेना के तखूराम बाना का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके किया गया. भावुक माहौल में हजारों लोगों ने नम आंखों से अपने गांव के लाल को अंतिम विदाई दी. जवान के दोस्त दीपाराम गोदारा ने बताया कि तखूराम गांव में आने पर युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करते थे. उनका गांव के युवाओं से गहरा लगाव था.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

झुंझुनूं के BSF जवान की रोडवेज बस हादसे में दर्दनाक मौत, बेटे की शादी के लिए आए थे घर

पंजाब निवासी ISI जासूस राजस्थान से गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर के समय PAK को दे रहा था भारतीय सेना की जानकारी

Advertisement