"सजा काट रहे साथी को परेशान किया तो जान से मार देंगे", खुली जेल प्रहरी को धमकी देना पड़ा महंगा 

Rajasthan: बंदी रामस्‍वरूप को खुली जेल में मोबाइल फोन उपलब्‍ध करवाया. इसके बाद खुली जेल प्रहरी को जान से मारने की धमकी दी.   

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खुली जेल प्रहरी को धमकी देने के मामले में पुल‍िस ने 3 आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया.

Rajasthan: खुला बंदी शिविर सांगानेर में पदस्थापित प्रहरी को फोन कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 48 घंटे में पाली जिले के पांडीवरी से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बंदी रामस्वरूप को मोबाइल फोन उपलब्ध करवाने और जेल के बाहर से धमकी दिलवाने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. मानेसर जेल के पूर्व बंदी रामस्वरूप द्वारा खुले बंदी शिविर सांगानेर में तैनात जेल प्रहरी मनोहरलाल विश्नोई को मोबाइल फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया. 

खुली जेल प्रहरी धमकी दी 

आरोपी ने जेल प्रहरी को धमकी दी कि अगर बंदी शिविर में सजा काट रहे उसके साथी को परेशान किया गया या पैसे नहीं दिए गए, तो उसे जान से मार दिया जाएगा. पुलिस जांच में सामने आया कि यह कॉल बंदी रामस्वरूप के सहयोगी मुल्जिम विक्रमपाल द्वारा जेल से बाहर पांडीवरी (पाली) से किया गया था. उसने मोबाइल नंबर 8306232381 से फोन कर धमकी दी थी. इस कॉल में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है. 

Advertisement

बंदी ने जेल प्रहरी को धमकी द‍िलवाई 

बंदी रामस्वरूप हाल ही में सांगानेर खुला बंदी शिविर में सजा काट रहा था. जयपुर ग्रामीण निवासी रामस्वरूप का जेल प्रहरी से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने बाहर अपने सहयोगियों से धमकी दिलवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 

Advertisement

पाली से एक आरोपी को क‍िया ग‍िरफ्तार 

जयपुर पूर्व पुलिस की तकनीकी और फील्ड टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पाली जिले के तिलमिला गांव से गिरफ्तार किया. अन्य दो मुल्जिमों रामस्वरूप और विक्रमपाल को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों से पूछताछ कर विस्तृत अनुसंधान जारी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मेहंदीपुर बालाजी में होटल संचालक रात में पत्‍नी के साथ सोया, नींद खुली तो फंदे से लट रही थी पत‍ि की लाश