Rajasthan: जयपुर परकोटे की जर्जर इमारतों को खाली करने के निर्देश, नहीं किया तो मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई 

निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवण वर्मा की मॉनिटरिंग में जर्जर भवनों के पुनः निरीक्षण  के निर्देश दिए है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Jaipur News: जयपुर परकोटे में जर्जर भवनों को लेकर निगम सख्त एक्शन ले रहा है. आमजन की जान माल की परवाह करते हुए हेरिटेज निगम प्रशासन की ओर से लगातार वार्डो में मुनादी कराई जा रही है. जिसका असर रविवार को आमजन में भी देखने को मिला है. जर्जर इमारतों में रहने वाले बाशिंदों में स्वत ही मकानों को खाली कर दिए. वहीं, जिन लोगों के पास रहने को स्थान नहीं है, उनके लिए निगम की ओर से अस्थाई रहने की सुविधा भी दी जा रही है.

वहीं, रविवार को किशन पोल जोन क्षेत्र में 23 भवन मालिकों को तुरंत मकान खाली करने के नोटिस दिए है. नोटिस पार अमल नहीं करने पर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा. सुभाष चौक इलाके में एक भवन के जर्जर हिस्से को निगम की इंजीनियरिंग विंग ने गिरा दिया है.

निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवण वर्मा की मॉनिटरिंग में जर्जर भवनों के पुनः निरीक्षण  के निर्देश दिए है. आयुक्त ने रिपोर्ट दो दिन में देने के निर्देश दिए है. निगम की ओर से मुनादी, जर्जर भवनों से दूर रहे, संवेदनशील इमारत के बारे में निगम प्रशासन को दें सूचना

इस संबंध में हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने कहा कि किशनपोल जोन इलाके में सबसे ज्यादा जर्जर इमारत चिन्हित किए गए है. ऐसे में निगम के अधिकारी लगातार शहर में निरीक्षण कर रहे है और जर्जर भवनों से लोगों को दूर रहने के लिए साथ ही निगम प्रशासन को तुरंत सूचित करने के लिए कहा जा रहा है.

Advertisement

रविवार को जोन उपायुक्त की ओर से कुल 23 जर्जर इमारत को तुरंत खाली करने के लिए नोटिस दिया है. इसके बाद भी अगर भवन मालिक नोटिस पर अमल नहीं करता है तो निगम की ओर से मामला दर्ज करा भवन को ध्वस्त किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 9.5 करोड़ कैश, 10.5 करोड़ की ज्वेलरी... जयपुर में इनकम टैक्स की छठे दिन रेड जारी