Rajasthan IPS Transfer List: राजस्थान में 10 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, 6 ट्रेनी आईपीएस अफसरों को मिली पोस्टिंग; देखें नाम

24 अगस्त को कार्मिक विभाग की तरफ से जारी IPS अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट में कई ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में 10 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर

Rajasthan IPS Transfer List: राजस्थान में बीते दिनों बड़ी संख्या में आईपीएस, आईएएस और आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए थे. जुलाई महीने में कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में कुल 91 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए थे. उस दौरान कई जिलों के एसपी भी बदल गए थे. अब रविवार (24 अगस्त) को एक बार फिर से राजस्थान में आईपीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट आई है. इस बार सरकार की तरफ से कुल 10 भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर या नई पोस्टिंग दी गई है.

6 ट्रेनी IPS अफसर को मिली पोस्टिंग

कार्मिक विभाग की तरफ से जारी IPS अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट में कई ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. 6 ट्रेनी आईपीएस अफसरों को डिप्टी एसपी बनाया गया है तो 4 ट्रेनी डिप्टी एसपी का प्रमोशन करके एडिशनल एसपी के पद पर जिम्मेदारी दी गई है.

यहां नीचे देखें ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट

क्रम संख्याIPS अधिकारीवर्तमान पदनवीन पद
1हेमंत कलाल (2021)सहायक पुलिस आयुक्त, जोधपुर पूर्वअतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर शहर (पूर्व)
2कंबले शरण गोपीनाथ (2021)सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त-साचौर, जिला जालोरअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अलवर शहर
3रोशन मीणा (2021)सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त-नीम का थाना, जिला सीकरअतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पश्चिम, जोधपुर आयुक्तालय
4उषा यादव (2022)सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त-पाली सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं, पुलिस आयुक्तालय जयपुर
5अजय सिंह राठौर (2022)प्रशिक्षणाधीन (अंडर ट्रेनी)सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त-किशनगढ़, अजमेर
6आशिमा वासवानी (2023)प्रशिक्षणाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त-मावली, उदयपुर
7पाटिल अभिजीत तुलसीराम (2023)प्रशिक्षणाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त-राजगढ़, चूरू
8जतिन जैनप्रशिक्षणाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त-नागौर
9माधव उपाध्यायप्रशिक्षणाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त-भीलवाड़ा सदर
10प्रतीक सिंहप्रशिक्षणाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त-जोधपुर पूर्व, पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan IPS Transfer List: राजस्थान में 91 IPS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के एसपी बदले; देखें लिस्ट

Transfer List: सीएम सिक्योरिटी आईजी को हटाया, देर रात बदले 7 रेंज के IG, पुलिस से लेकर ब्यूरोक्रेसी तक बड़ा बदलाव