Rajasthan IT Raid: राजस्थान में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, जेकेजे ज्वैलर्स ग्रुप के 13 ठिकानों पर चल रही रेड

IT Raid in Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित जेकेजे ज्वैलर्स ग्रुप के 13 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें कार्रवाई कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

Rajasthan News: राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग पूरी होते ही आयकर विभाग (Income Tax Department) हरकत में आ गया है. मंगलवार को जेकेजे ज्वैलर्स ग्रुप (JKJ Jewellers Group) के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमों ने एक साथ रेड (IT Raid) मारी है. जानकारी के मुताबिक, सिर्फ राजधानी जयपुर (Jaipur) में ही इस वक्त 13 ठिकानों पर रेड चल रही है. जबकि कोलकाता (Kolkata) में 4 और दिल्ली (Delhi) के 3 ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं.

देर रात तक जारी रह सकती है कार्रवाई

जयपुर के बड़े ज्वेलरी कारोबारी समूह पर आयकर विभाग के इस एक्शन से हड़कंप मच गया है. कई प्रतिष्ठानों के खुलने से पहले ही आयकर विभाग की टीमों ने बाहर डेरा जमाए रखा. सूत्रों की मानें तो लंबे समय से आयकर विभाग इस ज्वेलरी कारोबारी समूह पर निगरानी रखे हुए था. जिसके बाद राजस्थान सहित कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई है. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा के अधिकारी कारोबारी समूह के यहां आय-व्यय के ब्यौरे के अलावा अन्य दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं. ऐसे में कार्रवाई देर रात तक जारी रह सकती है. माना जा रहा है कि इस कार्रवाई में अघोषित आय उजागर हो सकती है.

Advertisement

हवाला कारोबार से जुड़े होने का शक

जेकेजे ज्वैलर्स के तीन राज्यों में करीब 20 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई को लेकर जानकार सूत्रों का कहना है कि इस समुह के हवाला कारोबार से जुड़े होने की भी सूचना है. ऐसे में आयकर विभाग गहनता से मामले की जांच कर रहा है. इस पूरी रेड की मॉनिटरिंग उच्च अधिकारी कर रहे हैं. अभी तक किसी के गिरफ्तारी की खबरें नहीं हैं, लेकिन देर शाम के बाद कुछ खुलासे होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

Advertisement

LIVE TV