Rajasthan: श्याम नगर इलाके में शनिवार (23 नवंबर) रात एक होटल में युवक ने आत्महत्या के लिए पंखे पर रस्सी बांध ली. फेसबुक पर लाइव आ गया. युवक फेसबुक पर लाइव के दौरान संदिग्ध पेय पदार्थ का सेवन भी कर रहा था. फेसबुक लाइव की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, वेस्ट जिले की साइबर टीम के हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा सतर्कता बरतते हुए टीम ने युवक की फेसबुक आईडी से लोकेशन ट्रेस करके संबंधित थाने को सूचना दे दी.
गेट तोड़कर युवक को फंदे पर झूलने से बचाया
इसके बाद जिस होटल में युवक कैमरा लेकर रह रहा था, उस होटल संचालक को भी सूचित किया गया. समय रहते होटल संचालक ने गेट तोड़कर युवक को फंदे पर झूलने से बचाया. पुलिस ने युवक को समझाइए कर अस्पताल भिजवाया. इसके बाद परिजन को सूचना दी गई. आत्महत्या का प्रयास करने वाला युवक बगरू के पास के ही एक गांव का रहने वाला है.
युवक की फेसबुक आईडी से उसके नंबर निकाले
मामले में डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने साइबर टीम के हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा को शाबाशी. उन्होंने बताया कि युवक फेसबुक पर लाइव था. दिनेश ने युवक की फेसबुक आईडी से उसके नम्बर निकाले. नंबर के आधार पर उसकी लोकेशन निकाली. लोकेशन जयपुर-अजमेर हाईवे पर स्थित होटलों के आसपास आ रही थी. तय नहीं हो पा रहा था कि कौन से होटल में युवक रुका है.
लोकेशन के सभी होटलों के नंबर गूगल से निकाले
दिनेश ने उस लोकेशन के सभी होटलों के नंबर गूगल से निकाले. एक-एक कर फोन करना शुरू किया. पांचवें होटल के नंबर पर दिनेश ने फोन किया तो पता चला कि युवक वहीं रुका है. दिनेश ने स्टाफ को बताया कि युवक सुसाइड करने वाला है.
दिनेश लगातार फोन पर स्टाफ से संपर्क में था
स्टाफ के लोग रूम के बाहर पहुंचे और बेल बजाई. दिनेश लगातार फोन पर स्टाफ से संपर्क में था. उसने स्टाफ को बताया कि युवक ने गले में रस्सी डाल ली है. स्टाफ ने रूम का दरवाजा तोड़ दिया. युवक बेड पर कुर्सी रखकर पंखे से लगे फंदे में सिर फंसाने की कोशिश कर रहा था. स्टाफ ने उसे उतार लिया.