जयपुर में नाबालिग ने लहराया पाकिस्तानी झंडा, प्रशासन में मचा हड़कंप; वीडियो वायरल

राजस्थान में जयपुर के दूधी आमलोदा गांव में एक नाबालिग द्वारा घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का वीडियो वायरल होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घर छत्त पर झंडा फहराते हुए नाबालिग बच्चा.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के शांत इलाके मनोहरपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मनोहरपुर थाना क्षेत्र के दूधी आमलोदा गांव में एक नाबालिग द्वारा घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि झंडा हूबहू पाकिस्तान के झंडे जैसा प्रतीत हो रहा है. हरे रंग का कपड़ा और बीच में चाँद-सितारा बना हुआ है.

जांच में जुटी पुलिस, तीन हिरासत में

मनोहरपुर थाने के एसएचओ भगवान सहाय ने पुष्टि की कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है.

Advertisement

एसएचओ के अनुसार 'ये झंडा वास्तव में पाकिस्तानी है या किसी इस्लामिक संगठन से जुड़ा हुआ है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. लेकिन इस मामले में 3 लोगों को डिटेन किया गया है फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही हैं.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर बवाल

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा. लोग इस घटना को देशद्रोह से जोड़ते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं लोग हैरान है कि पाकिस्तानी झंडा आखिर इनके पास आया कैसे?

Advertisement

सवालों के घेरे में प्रशासन

अब सवाल ये उठता है कि एक नाबालिग को ऐसा झंडा कहाँ से मिला? क्या कोई बड़ा नेटवर्क इसके पीछे है? क्या यह केवल मासूमियत है या किसी गहरी साजिश की झलक? इन सवालों के जवाब पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएंगे, लेकिन फिलहाल पूरे मनोहरपुर में दहशत और आक्रोश का माहौल है. फिलहाल पुलिस अलर्ट मोड में है और प्रशासन हर पहलू से जांच में जुटा है.

यह भी पढ़ें- B.Tech स्टूडेंट ने बनाए सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के 82 फर्जी वेबसाइट, फिर देश भर में की करोड़ों की लूट