Rajasthan News: बुधवार को अपनी मां व नानी के साथ पीलू लाने के लिए जंगल में निकले. पीलू तोड़ते- तोड़ते लवां गांव की सीमा में पहुंच गए और पास ही एक खेत में बने कच्चे होद में डूबने से दोनो बच्चों की मौत हो गई है.
पानी पीने पाऊ पर गए थे बच्चे
लाठी थानाक्षेत्र के डेलासर निवासी कुलवंतसिंह (10) पुत्र नरपतसिंह व सदर थाना जैसलमेर क्षेत्र की किलो की ढाणी निवासी जोगराजसिंह (10) पुत्र कुंदनसिंह व एक अन्य रिश्तेदार पांच वर्षीय छोटा बच्चा तीनों पानी पीने के लिए सड़क किनारे स्थित एक प्याऊ पर गए.
होद में नहाने उतर गए थे
पानी पीने के बाद पास ही मांगीलाल भूतड़ा के खेत में बने एक कच्चे होद में दोनों बच्चे नहाने के लिए उतरे, इस दौरान पांव फिसल जाने से दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए. होद के बाहर खड़े पांच वर्षीय बच्चे ने इसकी सूचना प्याऊ के पास स्थित एक दुकान में बैठे लोगों को दी.
बच्चों के कपड़े और चप्पल बाहर मिले
सूचना पर वे भी उस होद के पास पहुंचे और बच्चों के कपड़े और चप्पल बाहर पड़े थे. लोगों ने डेडिया गांव के सरपंच को मोबाइल पर सूचना दी, जिस पर गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे. कुलवंत सिंह और जोगराज सिंह को बाहर निकालकर पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर आए.
बच्चों के शव का कराया पोस्टमार्टम
चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में बच्चों के नाना डेडिया निवासी सुमेर सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट पेश की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए.