Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. सुनेल-झालरापाटन रोड पर पीपला धाम के पास बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दो सगे भाइयों को कुचल दिया. इस भयानक हादसे में एक भाई की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
हादसे का भयावह मंजर
हादसा रात करीब 9:30 बजे हुआ, जब भगीरथ भील (41) और उनका बड़ा भाई मजदूरी कर अपने गांव सलोतिया लौट रहे थे. दोनों साइकिल पर थे, तभी तेज रफ्तार कार (नंबर RJ 17 CB 7295) ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी तेज थी कि साइकिल के टुकड़े-टुकड़े हो गए. भगीरथ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके भाई को गंभीर चोटें आईं. घायल को तुरंत झालावाड़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
आक्रोश में लोगों ने कार को फूंका
हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला. गुस्साए स्थानीय लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया. आग की लपटों से कार पूरी तरह जल गई. घटना की सूचना मिलते ही सुनेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस जांच में जुटी
सुनेल थाना प्रभारी सुनिल वर्मा ने बताया कि मृतक के बेटे अजित कुमार भील की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने धारा 281, 125(ए), और बीएनएस 106(1) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों भाई पाऊखेड़ी गांव में मजदूरी कर घर लौट रहे थे. पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है.
परिवार में मातम
हादसे ने सलोतिया गांव में शोक की लहर दौड़ा दी. भगीरथ के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर में दिल दहलाने वाला हादसा, पशु बचाने के चक्कर में बस-कार की टक्कर, दो पर्यटकों की मौत