विज्ञापन

राजस्थान: पुराने वीआईपी नंबरों की जांच शुरू, नियम तोड़े तो रजिस्ट्रेशन रद्द और FIR; 1129 वाहन मालिकों को नोटिस

राजस्थान के जोधपुर में वीआईपी नंबरों की धांधली पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई. 1129 वाहन मालिकों को नोटिस भेजे गए, दस्तावेजी और भौतिक सत्यापन अनिवार्य। नियम तोड़ने पर रजिस्ट्रेशन रद्द और FIR होगी.

राजस्थान: पुराने वीआईपी नंबरों की जांच शुरू, नियम तोड़े तो रजिस्ट्रेशन रद्द और FIR; 1129 वाहन मालिकों को नोटिस
जोधपुर में VIP नंबर पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई.

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में पुराने तीन अंकों वाले वीआईपी नंबरों में बड़ी धांधली की शिकायतों के बाद परिवहन विभाग ने कड़ी कार्रवाई का अभियान छेड़ दिया है. शहर के 880 और पूरे संभाग के 249 वाहनों सहित कुल 1129 मालिकों को नोटिस भेजे गए हैं.

इनमें से कई नंबरों को बैकलॉग में हेरफेर करके करोड़ों रुपये लेकर नई गाड़ियों पर लगाया गया था. मुख्यालय से मिली रिपोर्ट के आधार पर यह जांच चल रही है. सभी वाहनों का दस्तावेजी और भौतिक सत्यापन जरूरी बनाया गया है. रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी.

पहले दिन 65 पहुंचे, भावुक पल देखे गए

मंगलवार को जांच का पहला दिन था. बीजेएस रोड के परिवहन कार्यालय में विशेष इंतजाम किए गए. करीब एक दर्जन टीमें दस्तावेजों और वाहनों की जांच में जुटी रहीं. कुल 65 वाहन मालिक अपने दस्तावेज और गाड़ियां लेकर पहुंचे. कार्यालय में कई दिल छू लेने वाले दृश्य नजर आए.

एक युवक अपने स्वर्गीय पिता का पुराना स्कूटर जीप पर लादकर लाया. कुछ लोग दशकों पुराने नंबरों को चमचमाती नई कारों पर लगाकर आए. ग्रामीण इलाकों से किसान अपने ट्रैक्टर लेकर जांच कराने पहुंचे. ये दृश्य बताते हैं कि ये नंबर कितने महत्वपूर्ण हैं लोगों के लिए.

नियम तोड़े तो रजिस्ट्रेशन रद्द और FIR

जिला परिवहन अधिकारी (तृतीय) पी.आर. जाट ने बताया कि अगर कोई वाहन नियमों के खिलाफ पाया गया तो उसका पंजीकरण तुरंत रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी जिसमें FIR भी शामिल है. नोटिस मिलने के बाद भी न आने वालों को एक बार और याद दिलाने वाला रिमाइंडर भेजा जाएगा.

उसके बाद भी अनदेखी करने पर सीधे रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा. विभाग का कहना है कि यह अभियान पारदर्शिता बढ़ाएगा और फर्जीवाड़े पर रोक लगाएगा. वाहन मालिकों से अपील है कि जल्द सत्यापन कराएं ताकि परेशानी से बचें.

यह भी पढ़ें- ब्लूटूथ से नकल करवाने वाला 25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, SOG की बड़ी कार्रवाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close