Rajasthan: रात को ड्यूटी कर घर लौटा सब-इंस्पेक्टर, सुबह पार्क में टहलने के दौरान हो गई अचानक मौत

सब-इंस्पेक्टर करणी दान रात में ड्यूटी कर लौटे थे. जबकि रोजाना सुबर पार्क में टलहने जाते थे. गुरुवार को भी सुबह टहलने गए थे. लेकिन उनकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan SI Death: राजस्थान पुलिस में कार्यरत सब-इंस्पेक्टर (SI Police) की मॉर्निंग वॉक के दौरान मौत हो गई. हालांकि रात में ड्यूटी पूरी कर SI घर लौटा था. इस घटना के बाद राजस्थान पुलिस में शोक छाया हुआ है. दरअसल, यह मामला राजस्थान के जौधपुर का है. जहां पुलिस के एक उपनिरीक्षक (SI) की गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है कि उसकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुआ है.

पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने उपनिरीक्षक को जोधपुर स्थित एम्स पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

रोज पार्क में टहलने जाते थे SI

सहायक पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) भोपाल सिंह ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण डीएसटी टीम के प्रभारी SI करणी दान (39) गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपने आवास के पास कृष्णा नगर पार्क में टहल रहे थे. उन्होंने कहा, 'एसआई करणी दान रोजाना टहलने जाते थे. रात को वह ड्यूटी पूरी कर घर पहुंचे थे. वहीं गुरुवार सुबह अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ और वह टहलते हुए गिर पड़े. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें एम्स पहुंचाया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.'

2014 में पुलिस में हुए थे भर्ती

SI करणी दान बालोतरा जिले के बदनावा के रहने वाले थे. फिलहाल वह जोधपुर में कृष्णा नगर कॉलोनी में रह रहे थे. करणी दान साल 2014 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे और SI पद पर कार्यरत थे. उनके परिवार में उनकी मां और पत्नी और छह साल का बेटा है. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मास ट्रांसफर-पोस्टिंग से पहले सरकार ने बदली तबादले की नीति, अब दो साल से पहले नहीं बदलेगा स्थान

यह भी पढ़ेंः RPSC RAS ​​Mains 2023 Result: RPSC RAS Mains 2023 का रिजल्ट जारी, जानें किस कैटगरी का कितना गया कट ऑफ

Advertisement