जयपुर में पुलिस टीम पर हमला, PCR के ASI गंभीर रूप से घायल

घटना कालवाड़ थाना क्षेत्र की है, जहां पर कंट्रोल रूम को झगड़े की सूचना मिली थी. हमले में ASI बलवीर सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी है, जिन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में पुलिस टीम पर हमला

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया है. हमले में कालवाड़ थाने के एएसआई बलवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सिर में काफी चोट आई है. पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

झगड़े की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

एसीपी झोटवाड़ा आलोक सैनी ने बताया कि मंगलम कॉलोनी हाथोंज में परिवादी ओंकार सिंह ने सूचना दी कि उसके पड़ोस में रहने वाले उससे झगड़ा कर रहे हैं और पथराव कर रहे हैं. इस सूचना के बाद स्थानीय कालवाड़ थाना पुलिस की चेतक PCR मौक़े पर पहुँची थी.

ASI के सिर में आई गंभीर चोट

PCR में एएसआई बलवीर सिंह, ड्राइवर और महिला कॉन्स्टेबल थी. जैसे ही पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और झगड़ा शांत कराने की कोशिश की. तुरंत पड़ोस में रहने वाले अजय और उसकी मां और अन्य लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया और पथराव करने लगे. इस हमले में ASI बलवीर सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी है, जिन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मुकदमा दर्ज होने के बाद होगी गिरफ्तारी

वहीं, महिला कॉन्स्टेबल और ड्राइवर से भी हमलवारों ने अभद्रता की है. पुलिस ने अजय, उसकी माता और अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. एसीपी ने बताया कि थाने में मुक़दमा दर्ज किया जा रहा है. राजकार्य में बाधा पहुंचाने और पुलिसकर्मियों से मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्ज होने के बाद आरोपियों को गिरफ़्तार किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

जयपुर में दो परिवारों के बीच ऐसा क्या हुआ कि फूंक डाली कार, महिलाओं समेत 4 घायल

Rajasthan: 1 माह की बच्ची के दोनों हाथ खा गए कुत्ते, खाली प्लॉट में मिला नवजात का क्षत विक्षिप्त शव

Rajasthan: अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से प्रसव के दौरान महिला की मौत, भड़के परिजन , सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

Advertisement

यह वीडियो भी देखें-