Road Accident: भीषण सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत, अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर 

राजस्थान के करौली जिले में रविवार को एक दुखद सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें जीजा-साले की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में रविवार को एक दुखद सड़क हादसे ने दो परिवारों को झकझोर दिया. कुड़गांव थाना क्षेत्र के खूबपूरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी.

जानें कैसे हुआ हादसा 

पुलिस के मुताबिक, कानापुरा गांव के विक्रम मीणा अपनी पत्नी और साले लालजी मीणा के साथ बाइक पर जा रहे थे. लालजी बड़की कैलादेवी के रहने वाले थे. तभी सामने से आ रही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े. हादसे में सभी को गंभीर चोटें आईं.

अस्पताल ले जाते समय टूटी सांसें

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को कुड़गांव अस्पताल पहुंचाया. वहां से विक्रम और लालजी की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें गंगापुर सिटी रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया. विक्रम की पत्नी का इलाज जारी है, लेकिन उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है. इस खबर ने दोनों परिवारों में मातम छा दिया.

पुलिस ने शुरू की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही कुड़गांव पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ.

Advertisement

सख्त कार्रवाई की मांग

इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया. परिजनों ने दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी लापरवाही को बख्शा नहीं जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Rameshwar Dudi: पंचतत्व में विलीन हुए राजस्थान के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, अंतिम विदाई देने पहुंचे हज़ारों लोग 

Advertisement