Rajasthan: पुलिस ने अब मकान किराए पर देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है.बाड़मेर में किराए के मकान में दो स्टूडेंट मादक पदार्थ की तस्करी करते थे. उनके पास से 2 करोड़ रुपए की अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ. पूछताछ में सामने आया कि मकान मालिक ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया, और ना ही इसकी जानकारी संबंधित थाने को दी, जिसके बाद पुलिस ने मकान मालिक को भी आरोपी बनाया है.
मकान मालिक को भी बनाया जाएगा आरोपी
बाड़मेर शहर के बलदेव नगर रामनगर रीको शिवनगर विष्णु कॉलोनी शास्त्री नगर इलाकों में कई अपराधी किराए पर कमरा लेकर रहने के इनपुट मिले. पुलिस के कई कार्रवाई में सामने आया कि मकान से इस तरह की गतिविधियों संचालित की जा रही हैं. ऐसे पुलिस ने कई बार मकान मालिकों से किरायेदारों के सत्यापन करवाने की एडवाइजरी जारी की है. लेकिन, मकान मालिक इसकी पालना नहीं कर रहे हैं, ऐसे में पुलिस ने किराए पर लिए मकानों में गैर कानूनी गतिविधियां पाएं जाने पर मकान मालिक को आरोपी बनाकर एडवाइजरी की सख्ती से पालना करवाने के लिए कदम उठाया है.
हनी ट्रैप में फंसाकर किराए के मकान में बंधक बनाया
बाड़मेर की सदर थाना पुलिस ने हनी ट्रैप में फांसने की गैंग का पर्दाफाश किया था. मामले में सामने आया कि गैंग ने एक युवती के जरिए सरकारी शिक्षक को फंसाया. बाड़मेर शहर के विष्णु कॉलोनी इलाके में किराए के मकान में बुलाया. इस दौरान शिक्षक जैसे ही युवती मिलने पहुंचा, गैंग ने सरकारी शिक्षक के साथ मारपीट कर वीडियो बनाए. बंधक बनाकर 21 लाख रुपए की डिमांड की, जिसपर शिक्षक के भाई से पैसे मंगवाए तो भाई ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग का पर्दाफाश किया था, जिसमें युवती सहित 5 लोग गिरफ्तार किया था.
किराए के मकान से संचालित हो रही थी गैंग
14 मार्च को पुलिस की डीएसटी और रीको थाना की टीमों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. शहर के बलदेव नगर में एक मकान में 8 लोगों को पकड़ा था. अवैध मादक पदार्थ, 2 ऑटोमैटिक पिस्टल और 2 राउंड कारतूस बरामद हुआ था. पूछताछ में सामने आया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करों ने पढ़ाई कर रहे छात्रों को गैंग में मिलकर पढ़ाई की आड़ में मकान किराए पर लिया.
उसी मकान में एमडी,स्मैक,अफीम,डोडा पोस्त का स्टॉक कर शहर में सप्लाई करते थे,जिसके बाद पुलिस ने मकान मालिकों से किरायेदारों का सत्यापन करवाने की अपील की थी. लेकिन, इसे गंभीरता से नहीं लिया गया.
Press Note 23-11.24 Ps Kot. by Anamika Mishra on Scribd
यह भी पढ़ें: दिग्गजों के सियासी गढ़ ढहा, 'हनुमान' के गढ़ में 'राम' राज; किरोड़ी के भाई, ओला और जुबेर के बेटे को मिली हार