Rajasthan: किराएदार के गलत काम करने पर मकान मालिक को भी जाना होगा जेल, बाड़मेर पुलिस का बड़ा कदम 

Rajasthan: बाड़मेर के शास्‍त्री नगर इलाके में शनिवार (23 नवंबर) को एक क‍िराए के मकान में दो स्‍टूडेंट मादक पदार्थों की तस्‍करी करते पकड़े गए. अब बाड़मेर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan:  पुलिस ने अब मकान किराए पर देने वाले मकान मालिकों के ख‍िलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है.बाड़मेर में क‍िराए के मकान में दो स्टूडेंट मादक पदार्थ की तस्‍करी करते थे. उनके पास से 2 करोड़ रुपए की अवैध मादक पदार्थ  बरामद हुआ. पूछताछ में सामने आया कि मकान मालिक ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया, और ना ही इसकी जानकारी संबंध‍ित थाने को दी, जिसके बाद पुलिस ने मकान मालिक को भी आरोपी बनाया है. 

मकान मालिक को भी बनाया जाएगा आरोपी 

बाड़मेर शहर के बलदेव नगर रामनगर रीको शिवनगर विष्णु कॉलोनी शास्त्री नगर इलाकों में कई अपराधी किराए पर कमरा लेकर रहने के इनपुट मिले. पुल‍िस के कई कार्रवाई में सामने आया क‍ि मकान से इस तरह की गतिविधियों संचालित की जा रही हैं. ऐसे पुलिस ने कई बार मकान मालिकों से किरायेदारों के सत्यापन करवाने की एडवाइजरी जारी की है. लेकिन, मकान मालिक इसकी पालना नहीं कर रहे हैं, ऐसे में पुलिस ने किराए पर लिए मकानों में गैर कानूनी गतिविधियां पाएं जाने पर मकान मालिक को आरोपी बनाकर एडवाइजरी की सख्ती से पालना करवाने के लिए कदम उठाया है. 

Advertisement

हनी ट्रैप में फंसाकर किराए के मकान में बंधक बनाया

बाड़मेर की सदर थाना पुलिस ने हनी ट्रैप में फांसने की गैंग का पर्दाफाश किया था. मामले में सामने आया कि गैंग ने एक युवती के जरिए सरकारी शिक्षक को फंसाया. बाड़मेर शहर के विष्णु कॉलोनी इलाके में क‍िराए के मकान में बुलाया. इस दौरान शिक्षक जैसे ही युवती मिलने पहुंचा, गैंग ने सरकारी शिक्षक के साथ मारपीट कर वीडियो बनाए. बंधक बनाकर 21 लाख रुपए की डिमांड की, जिसपर शिक्षक के भाई से पैसे मंगवाए तो भाई ने पुलिस को सूचना दी.  पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग का पर्दाफाश किया था, जिसमें युवती सहित 5 लोग गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

किराए के मकान से संचालित हो रही थी गैंग

14 मार्च को पुलिस की डीएसटी और रीको थाना की टीमों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम द‍िया. शहर के बलदेव नगर में एक मकान में 8 लोगों को पकड़ा था. अवैध मादक पदार्थ, 2 ऑटोमैटिक पिस्टल और 2 राउंड कारतूस बरामद हुआ था. पूछताछ में सामने आया क‍ि अवैध मादक पदार्थ तस्करों ने पढ़ाई कर रहे छात्रों को गैंग में मिलकर पढ़ाई की आड़ में मकान किराए पर लिया. 

Advertisement

 उसी मकान में एमडी,स्मैक,अफीम,डोडा पोस्त का स्टॉक कर शहर में सप्लाई करते थे,जिसके बाद पुलिस ने मकान मालिकों से किरायेदारों का सत्यापन करवाने की अपील की थी. लेकिन, इसे गंभीरता से नहीं लिया गया.

Press Note 23-11.24 Ps Kot. by Anamika Mishra on Scribd

 

यह भी पढ़ें: द‍िग्गजों के स‍ियासी गढ़ ढहा, 'हनुमान' के गढ़ में 'राम' राज; किरोड़ी के भाई, ओला और जुबेर के बेटे को मिली हार