विज्ञापन

Rajasthan Politics: द‍िग्गजों के स‍ियासी गढ़ ढहे, 'हनुमान' के गढ़ में 'राम' राज; किरोड़ी के भाई, ओला और जुबेर के बेटे को मिली हार   

Rajasthan Politics: राजस्‍थान व‍िधानसभा की 7 सीटों पर हुए उप-चुनाव में बीजेपी ने 5 सीटें जीत लीं. कांग्रेस और बीएपी को एक-एक सीट पर जीत मिली. RLP के हनुमान को तगड़ा झटका लगा. 

Rajasthan Politics: द‍िग्गजों के स‍ियासी गढ़ ढहे, 'हनुमान' के गढ़ में 'राम' राज; किरोड़ी के भाई, ओला और जुबेर के बेटे को मिली हार   

Rajasthan Politics:  राजस्‍थान उप-चुनाव में सलूंबर सीट बीजेपी बरकरार रखी. झुंझुनूं, रामगढ़ और देवली-उन‍ियारा कांग्रेस से और खींवसर रालोप से छीनने में कामयाब रही. कांग्रेस केवल दौसा सीट पर जीत बरकार रख पाई. उप-चुनाव में कांग्रेस 3 सीट गवां दी. 2023 के व‍िधानसभ चुनाव में इन सातों सीटों पर कांग्रेस 4, एक भाजपा और एक बीएपी और एक रालोपा जीती थी.

द‍िग्गज नेताओं के स‍ियासी गढ़ ढह गए 

इस उप-चुनाव में द‍िग्‍गज नेताओं के स‍ियासी गढ़ ढह गए.  दौसा में क‍िरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा मैदान में थे. कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा ने जगमोहन मीण को हरा द‍िया. दीनदयाल बैरवा को 75 हजार 5 सौ 36 वोट मिले और जगमहोन को 73 हजार 2 सौ 36 वोट मिले.

"मेरे लक्ष्मण जैसे भाई पर शक्ति बाण चला डाला"

दौसा सीट हारने पर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि घर-घर वोटों की भीख मांगी, पर लोगों का दिल नहीं पसीजा. भितरघातियों ने मेघनाथ बनकर मेरे लक्ष्मण जैसे भाई पर शक्ति बाण चला डाला, जिस भाई ने जीवनभर साथ दिया, मौका आया तो कुछ जयचंदों के कारण उसका ऋण नहीं चुका पाया. गैरों में कहां दम था, मुझे तो सदा ही अपनों ने ही मारा है.

पायलट बोले-उपचुनाव परिणाम हम विनम्रता से स्वीकारते हैं

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा क‍ि  उपचुनाव परिणाम हम विनम्रता से स्वीकारते हैं. दौसा में कांग्रेस पर जनता ने फिर भरोसा जताया है. दीनदयाल बैरवा आपकी आवाज विधानसभा में उठाते रहेंगे. 

खींवसर से RLP को मिली हार 

खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्‍नी कन‍िका बेनीवाल को बीजेपी के उम्‍मीदवार रेवंत राम डांगा से हार का सामना करना पड़ा. रेवंत राम डांगा को 1 लाख 8 हजार 628 वोट मिले और कन‍िका बेनीवाल को 94 हजार 727 वोट म‍िले. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्‍मीदवार रतन चौधरी को 5454 वोट ही म‍िले.  

हनुमान ने दरवाजा बंद कर लिया 

पत्नी की हार के बाद रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल घर से बाहर आए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने म‍िलकर हमारे खिलाफ लड़े. सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के बावजूद हमें पिछले चुनाव से 15 हजार अधिक वोट मिले हैं. इतना कहते हुए उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया. रेवंतराम डांगा को जीत की सूचना मिली तो वह और उनके छोटे भाई खुशी से रो पड़े. 

बीजेपी ने कांग्रेस के आर्यन खान को हराया 

रामगढ़ व‍िधानसभा सीट से बीजेपी के सुखवंत स‍िंह को जीत मिली. इन्होंने कांग्रेस आर्यन खान को हराया. सुखवंत स‍िंह को 1 लाख 8 हजार 811 वोट मिले. आर्यन खान को 95 हजार 175 वोट म‍िले. ये जुबेर खान के न‍िधन के बाद रामगढ़ व‍िधानसभा सीट खाली हो गई थी. यहां कांग्रेस ने जुबेर खान के बेटे आर्यन खान को उम्‍मीदवार बनाया था.   

अम‍ित ओल को राजेंद्र भांबू ने हराया  

झुंझुनूं व‍िधानसभा सीट से बीजेपी के राजेंद्र भांबू ने कांग्रेस के अमित ओला को हराया. राजेंद्र भांबू को 90 हजार 4 सौ 25 वोट मिले और अम‍ित ओला को 47 हजार 5 सौ 77 वोट म‍िले. झुझुनूं व‍िधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. यहां बीजेपी ने 21 साल बाद जीत दर्ज की. यहां कांग्रेस से सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला मैदान में थे, जो सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला की बेटे हैं. 

चुनाव परिणाम के बाद अब विधानसभा में भाजपा की सीटों की संख्या बढ़कर 119, जबकि कांग्रेस की घटकर 66 रह गई है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 70 बीजेपी को 115 रालोपा को एक और बीएपी को तीन सीट म‍िली थी. 

यह भी पढ़ें: विश्वराजसिंह के राजतिलक पर अनिरुद्ध डी. भरतपुर बोले- गढ़ ठाकुर का, पंडित ठाकुर का, राजतिलक ठाकुर का

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close