जब ट्रेन की लेटलतीफी ने बाकि राज्यों को किया परेशान, राजस्थान ने बना दिया नया रिकॉर्ड!

India Train Delay Report: रेलयात्री की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में 'ट्रेन देरी' में 23% की कमी आई है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान बना देश का रेलवे चैंपियन. ट्रेन की देरी में 23% की गिरावट (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: देश भर में जहां 2025 की पहली छमाही में ट्रेन लेट होने का आंकड़ा थोड़ा बढ़ा है, वहीं राजस्थान ने इस मामले में सबको चौंका दिया है. रेलवे ऐप (RailYatri) की नई रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान ने ट्रेन समयपालन (Punctuality) में जबरदस्त सुधार करते हुए औसत देरी को 39 मिनट से घटाकर सिर्फ 29.74 मिनट कर दिया है. देशभर में औसत ट्रेन देरी 36.63 मिनट दर्ज की गई, जो पिछले साल 35.75 मिनट थी. यानी 2.45% की मामूली बढ़त. 

कुंभ मेले के बावजूद सुधार

यह बढ़त मुख्य रूप से कुंभ मेले (Kumbh Mela 2025) जैसे भारी यात्रियों वाले आयोजनों के चलते दर्ज की गई, जिसने रेलवे नेटवर्क पर अतिरिक्त दबाव डाला. लेकिन राजस्थान ने इस दबाव के बावजूद न सिर्फ स्थिति संभाली, बल्कि 23.61% सुधार भी दिखाया. साल 2024 की तुलना में राज्य में ट्रेनें अब ज्यादा समय पर चल रही हैं. औसत देरी घटने के साथ-साथ मीडियन देरी भी 15.15 मिनट से घटकर सिर्फ 13 मिनट रह गई.

छत्तीसगढ़ की हालत खराब

दूसरी ओर, जहां राजस्थान ने वाहवाही बटोरी, वहीं छत्तीसगढ़ की हालत खराब हो गई. वहां औसत देरी 24.56% बढ़कर 75 मिनट तक पहुंच गई. यानी एक ट्रेन अगर वहां से चल रही है, तो यात्रियों को लेट होने के लिए पहले से तैयार रहना चाहिए.

राजधानियों ने किया बेहतर

राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया और औसत देरी को 17% घटाकर 29 मिनट पर ला दिया. लेकिन हमसफर एक्सप्रेस के यात्रियों को झटका लगा, क्योंकि उनकी औसत देरी अब 73.61 मिनट पहुंच गई — यानी घंटा भर से भी ज्यादा. रांची-धनबाद, हावड़ा-खड़गपुर और भुवनेश्वर-कटक जैसे पूर्वी रूट अब भी "हॉटस्पॉट" बने हुए हैं जहां देर आम बात है. रेलयात्री रिपोर्ट में कहा गया है कि इन रूट्स पर आने वाले समय में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार की कोशिशें होंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- भक्त पूजा समझते रहे, पीछे से हुआ खेल! भैरव बाबा के नाम पर 25 हजार भक्तों से हुई डिजिटल ठगी

यह VIDEO भी देखें