राजस्थान में शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पंजाब से गुजरात लाई जा रही 1 करोड़ 80 लाख की शराब जब्त

Liquor Smuggling News: 1 करोड़ 80 लाख कीमत की 1000 पेटी शराब और बीयर पकड़ने से पहले 2 कार्रवाईयों में शराब से भरे ट्रक और 4 कार्रवाईयों में बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां और वाहन जब्त किए जा चुके है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर

Rajasthan Liquor Smuggling: राजस्थान पुलिस ने पंजाब निर्मित अवैध शराब तस्करी कर गुजरात ले जाने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान अलग-अलग ब्रांड की शराब और बीयर की 1000 पेटी से भरा एक और ट्रक जब्त करने में सफलता हासिल की है. जिला पुलिस ने मुताबिक जब्त शराब की कीमत 1 करोड़ 80 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. बीते कुछ महीने में शराब तस्करी पर पीलीबंगा पुलिस की ये सातवीं बड़ी कार्रवाई है. हनुमानगढ़ में नशा तस्करी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे 'जीरो टॉलरेंस अभियान' के तहत पीलीबंगा पुलिस ने भारतमाला रोड से एक ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही 1.80 करोड़ रुपये की 1000 पेटी अवैध शराब जब्त की है.

1 हजार पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

पीलीबंगा पुलिस टीम ने भारतमाला रोड़ पर जाखड़ांवाली रोही के पास ट्रक नंबर RJ-19 GH 5183 को जांच के लिए रोका. ट्रक से पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रांड की कुल 1000 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गई. पीलीबंगा पुलिस ने जैसलमेर जिले के भनियाणा थाना क्षेत्र के हयातपुरा गांव निवासी ट्रक चालक हसन खान को गिरफ्तार किया है. आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, जांच शुरू की गई है.

Advertisement

कुछ महीने में शराब तस्करी में 7वीं बड़ी कार्रवाई

पुलिस लगातार शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दे रही है. ताजा मामले में इसी कड़ी में 1 करोड़ 80 लाख कीमत की विभिन्न ब्रांड की 1000 पेटी शराब और बीयर पकड़ने से पहले 2 कार्रवाईयों में शराब से भरे ट्रक और 4 कार्रवाईयों में पिकअप, डस्टर, स्कॉर्पियो और एक अन्य गाड़ी से भी बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद की जा चुकी है.

Advertisement

भारतमाला बनी तस्करों की पसंद

भारतमाला इकोनॉमिक कॉरिडोर होने के चलते पंजाब के अमृतसर को सीधे गुजरात के जामनगर से जोड़ता है. इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू रहने के साथ ही शहर से अलग होने के चलते पुलिस गश्त और चेकिंग उतनी प्रभावी नहीं हो पाती. इसी के चलते ये सड़क तस्करों की पसंद बन गई है. वहीं पंजाब में शराब सस्ती है और गुजरात में शराब बंदी होने के चलते डिमांड ज्यादा है. लेकिन ताजा बड़ी कार्रवाईयों से शराब तस्करी पर लगातार पुलिसिया प्रहार से तस्करों के हौंसले पस्त हुए है.

Advertisement

पीलीबंगा थानाधिकारी अशोक बिश्नोई के नेतृत्व में लगातार शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-  राजस्थान में थार से हो रही डग्स तस्करी, पुलिस ने जब्त किया 20 लाख का डोडा पोस्त