विज्ञापन

राजस्थान में थार से हो रही डग्स तस्करी, पुलिस ने जब्त किया 20 लाख का डोडा पोस्त

Rajasthan News: पुलिस ने पीछा करते हुए पहाड़ी और जंगल क्षेत्र में घेराबंदी की, जहां तस्कर वाहन छोड़कर झाड़ियों में फरार हो गए. तलाशी के दौरान थार जीप से 14 प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए, जिनमें डोडा चूरा भरा हुआ था.

राजस्थान में थार से हो रही डग्स तस्करी, पुलिस ने जब्त किया 20 लाख का डोडा पोस्त
कार्रवाई में जब्त वाहन और डोडा चूरा

Rajasthan Drug Smuggling: राजस्थान में तस्कर अब ड्रग्स की तस्करी के लिए लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करने लगे है, ऐसा ही मामला ब्यावर जिले से सामने आया है. जहां पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 235 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है. इसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है. यह डोडा पोस्त एक महिंद्रा थार जीप (नं. GJ 23 CE 7601) में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था.

थार जीप को छोड़कर फरार हुए तस्कर 

11 अप्रैल को पुलिस टीम द्वारा नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी. इसी दौरान एक महिंद्रा थार जीप को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वाहन चालक नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने पीछा करते हुए पहाड़ी और जंगल क्षेत्र में घेराबंदी की, जहां तस्कर वाहन छोड़कर झाड़ियों में फरार हो गए.

तलाशी के दौरान थार जीप से 14 प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए, जिनमें डोडा चूरा भरा हुआ था. कुल वजन 235.220 किलोग्राम निकला. वाहन सहित मादक पदार्थ जब्त कर लिया गया है. मौके से फरार तस्करों की तलाश जारी है.

इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी

उपमहानिरीक्षक अजमेर रेंज  ओमप्रकाश आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वृत्ताधिकारी जैतारण के निकटतम पर्यवेक्षण में की गई. इस कार्रवाई में  सवाईसिंह, मुलचंद, कालूराम,  महिपाल,  गणेशराम और  रामकेश जैसे पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही.

ये भी पढ़ें-  प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, 28 परीक्षार्थियों को मारा डंक, ICU में भर्ती युवती

जेल प्रहरी परीक्षा 2025 देने आईं महिलाओं को कड़ी चेकिंग से पड़ा गुजरना, उतारने पड़े मंगलसूत्र और चूड़ियां

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close