राजस्थान: भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, हेलमेट में आया था बाइक सवार बदमाश

रमेश ईनाणी 2019 से लेकर 2022 तक भाजपा के नगर मंत्री के पद पर रहे थे. मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे वह स्कूटी से ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान उन फायरिंग हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भाजपा नेता और व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिस समय भाजपा नेता रमेश ईनाणी को गोली मारी गई, उस समय वह घर से अपने ऑफिस जा रहे थे. दिनदहाड़े बीजेपी नेता की हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. पुलिस ने संदिग्ध युवक का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है, जिसमें गोली मारने वाला संदिग्ध बाइक पर नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्द जांच शुरू कर दी है.

बाइक सवार ने की फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ में बीजेपी नेता रमेश ईणानी का कुरियर का व्यवसाय है. कोतवाली थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के पास मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे वह स्कूटी से ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान हेलमेट लगाए आए एक बाइक सवार ने उन फायरिंग कर दी. तुरंत रमेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.

सूचना पर जिला अस्पताल में चित्तौड़गढ़ के विधायक, एडिशनल एसपी समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. हालांकि, हालत गंभीर होने पर रमेश को इलाज के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया. जहां पर उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया, जिसमें बाइक सवार एक संदिग्ध नजर आ रहा है.

मौके से मिले दो खाली खोखे

एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि हमलावर ने पीछे से गोली चलाई और तुरंत मौके से फरार हो गया. उधर बीजेपी नेता पर फायरिंग की सूचना पर एसपी मनीष त्रिपाठी, एडिशनल एसपी सरिता सिंह मौके पर पहुंची. एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाएं. मौके से दो गोली के खाली खोखे भी मिले हैं. एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि रमेश ईनाणी 2019 से लेकर 2022 तक भाजपा के नगर मंत्री के पद पर रहे थे.

Advertisement