Rajasthan Lok Sabha Election Results: सीकर, नागौर और बांसवाड़ा सीटों पर कांग्रेस ने गठबंधन किया था. कांग्रेस गठबंधन इन तीनों सीटों पर लीड कर रही है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अगुवाई में राजस्थान में कांग्रेस और गठबंधन 12 सीटें जीतती दिख रही है.
डोटासरा के दावे सच
केंद्रीय आला कमान के साथ वीसी में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को उन सीटों के नाम गिनवाए थे, जिन पर वे जीत का दावा कर रहे हैं. आज जो रुझान आ रहे हैं वो इन दावों के अनुसार लगभग सही साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा था- चूरू, झुंझुनू, बाड़मेर, दौसा, भरतपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, करौली-धौलपुर, नागौर, सीकर, बांसवाड़ा सहित 11-12 सीट कांग्रेस जीत रही है. इन सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है.
झुंझुनूं में कांग्रेस चल रही आगे
झुंझुनूं में मतगणना के 10वें राउंड में बड़ी छलांग लगाते हुए कांग्रेस एक झटके में 5952 वोटों से आगे आ गई है. फतेहपुर विधानसभा से मिले अकेले इस राउंड में 4998 वोटों की बढ़त मिल गई है. अब कांग्रेस के बृजेंद्र ओला 5952 वोटों से आगे हो गए हैं.
BAP के राजकुमार रोत 70 हजार वोटों से आगे
बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत 70 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए महेंद्रजीत सिंह मालवीय पीछे चल रहे हैं. अब तक 3 राउंड की मतगणना पूरी हुई है. इस सीट पर अंतिम समय में कांग्रेस ने भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन दे दिया था.
लोकसभा चुनाव परिणाम के ताजा अपडेट के लिए यहांं देखें: Election Results 2024 LIVE Updates: NDA आगे लेकिन इंडिया गठबंधन इन राज्यों में लगा रहा ब्रेक